The Lallantop

कोबरा 3 घंटे महिला के पैर से लिपटा रहा, जान बचाने के लिए महिला कौन सा भजन गाती रही?

कोबरा फन फैलाए रहा, महिला भजन गाती रही, Video वायरल

Advertisement
post-main-image
लगातार तीन घंटे तक सांप महिला के पैर पर ही लिपटा रहा (फोटो- आजतक)

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. उसमें दिख रहा है कि चारपाई पर बैठी एक महिला के पैर पर कोबरा सांप (Cobra Snake) लिपटा हुआ है. वो महिला की तरफ फन फैलाकर बैठा हुआ है और महिला उसके सामने हाथ जोड़ रही है, भजन गा रही है. कोबरा डंस ना मार दे, इस डर से वो बिल्कुल नहीं हिलती-डुलती. खबर है कि वो कोबरा तीन घंटे तक इसी तरह महिला के पैर से लिपटा रहा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े नाहिद अंसारी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के डहर्रा गांव की है. कोबरा कब आकर महिला के पैर के पास पहुंच गया किसी को नहीं पता चला. जब महिला ने अपने पैर पर फन फैलाए कैबरा को देखा तो वो हाथ जोड़कर शिव की आराधना करने लगी. महिला ने कोई हरकत नहीं की. हैरानी की बात है कि तीन घंटे तक सांप पैर पर ही लिपटा रहा, लेकिन राहत की बात है कि उसने महिला को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया.

Advertisement

महिला के परिजन ने कोबरा को देखा तो पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद सपेरे को बुलाया गया और कोबरा को आराम से महिला के पैर से हटाया गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: जिंदा सांप चबा गया आदमी, लोग रोकते रहे, फिर जो हुआ...

जब शर्ट में घुस गया सांप

पिछले दिनों ही इस तरह का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक सांप शख्स की शर्ट में घुसा हुआ दिखाई दिया. वो आदमी खेत में सो रहा था.  वीडियो में सांप शर्ट के बटन से बाहर आने की कोशिश करता दिख रहा है. कुछ लोग सांप को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं. सांप शर्ट से बाहर आकर अपनी एक झलक देता है फिर वापस शर्ट में घुस जाता है. इस दौरान शख्स बिल्कुल हिलता-डुलता नहीं है और चुपचाप बैठा रहता है. कुछ देर बार शर्ट के निचले हिस्से से सांप बाहर निकल जाता है. 

Advertisement

वीडियो: किसानों को रोकने के लिए लगे इन 'कोबरा' तारों का इतिहास क्या है?

Advertisement