सच में कपड़े में सांप घुस जाए तो क्या होता है? ये वीडियो देखें, सांस गले में अटक जाएगी!
सच में सांप सूंघ जाने का मतलब समझ आ गया. वीडियो में आप सांप को फुफकारते हुए भी सुन सकते हैं.

काम के बीच एक झपकी लेना कई लोगों को भाता है. वो झपकी खुले आसपान के नीचे हो या ऑफिस के अंदर. एक व्यक्ति ने भी ऐसा ही किया. खुले आसमान में पेड़ की छाया में झपकी ली. लेकिन उसको ये झपकी लेना बहुत भारी पड़ गई. जान के लाले पड़ गए. क्योंकि उसकी शर्ट में सांप घुस गया. किस्से-कहानियों में सुना, फिल्मों में देखा था कि किसी के कपड़े में सांप घुस गया और उसकी वाट लग गई. लेकिन इस बार ऐसा सच में हुआ है. घटना का वीडियो भी सामने आया है. इसमें पेड़ के नीचे बैठे शख्स की कमीज में घुसा सांप दिख रहा है. वो शर्ट के बटन से बाहर आने की कोशिश भी कर रहा था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
वीडियो कहां का है और किसने रिकॉर्ड किया, पता नहीं. ट्विटर पर रूपिन शर्मा नाम के यूजर ने 26 जुलाई को इसे शेयर किया है. इसमें कुछ लोग सांप को आदमी की शर्ट से बाहर निकालने की कोशिश करते दिख रहे हैं. उसी समय सांप शर्ट से बाहर आकर अपनी एक झलक देकर वापस शर्ट में घुस जाता है. इस दौरान ये शख्स बिल्कुल हिले-डुले बिना बैठा रहता है. उसे देखकर सांप सूंघ जाने वाले मुहावरे का सही मतलब समझ आ गया.
वीडियो में लोगों को कहते हुए सुना जा सकता है, बस-बस हिलना नहीं. आराम से शर्ट का बटन खोलो. चिल्लाना नहीं है. वरना सांप काट लेगा.
लोगों ने उसकी शर्ट का पहले बीच का बटन खोला. फिर ऊपर का. वीडियो में आप सांप को फुफकारते हुए भी सुन सकते हैं. इस दौरान लोग बोल रहे हैं कि ये तो कोबरा लग रहा है. बाद में सांप आदमी के कमर वाली साइड जाता है और खुद निकलने की कोशिश करता है. पहले सांप का पीछे का हिस्सा बाहर गिरता है. फिर सांप का मुंह. और इस दौरान इस आदमी के साथ बाकी लोगों की भी सांस गले में अटक जाती है.
वीडियो में आदमी को कहते हुए सुना जा सकता है कि ये आया कैसे. ओह माय गॉड. बाद में जब सांप बाहर आ जाता है तो वो बताते हैं,
“मुझे समझ नहीं आ रहा ये मेरे पास कैसे आया. लंच करने के बाद मैं यहां पेड़ के नीचे बैठा था. थोड़ी देर. रेस्ट करने के लिए.”
वीडियो के वायरल होते ही कई लोगों ने कॉमेंट्स किए. मंजूषा टंडन नाम की यूजर ने लिखा,
“अगर ये मेरे साथ हुआ होता तो मेरे दिल ने धड़कना बंद कर दिया होता.”
वीएन चैरी नाम की एक एक यूजर ने लिखा,
“हे भगवान. ये तो बहुत खतरनाक काला कोबरा है.”
पंकज कुमार गुप्ता नाम के यूजर ने मीम शेयर किया. इसमें लिखा था,
“ओह री मईया. यो क्या देख लियो.”
विकास नाम के यूजर ने लिखा,
“अब सांप बाहर आ गया है. भगवान शिव को प्रसाद चढ़ाओ.”
वीडियो देखने के बाद आप लोग भी ऐसे किसी खेत में पेड़ के नीचे सोने से पहले अपने आसपास देखकर ही रेस्ट करें.
वीडियो: सोशल लिस्ट: हिरण ने चबाया सांप, Viral Video देख भौंचक्के लोग बोले कलियुग चरम पर है

.webp?width=60)

