The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Viral video of snake and cow p...

गाय ने सांप को चूम लिया! आगे क्या हुआ खुद देख लीजिये

वीडियो देख आंख पर भरोसा नहीं होगा!

Advertisement
Viral video of snake and cow playing together
पहले लगता है कि सांप गाय को काटेगा लेकिन वो ऐसा नहीं करता है. (फ़ोटो/वायरल वीडियो से स्क्रीनशॉट यूट्यूब चैनल @kingcobratv3640)
pic
मनीषा शर्मा
4 अगस्त 2023 (Updated: 4 अगस्त 2023, 06:14 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया पर सांप और गाय की दोस्ती का एक वीडियो वायरल हो रहा है. आप सोच रहे होंगे, सांप और गाय की दोस्ती? ये कैसी दोस्ती है? गजब की दोस्ती है. एक-दूसरे को पुचकारने वाली दोस्ती है. आइए आपको पहले वीडियो दिखाते हैं. फिर कहानी बताते हैं.

3 अगस्त को ट्विटर पर IFS ऑफिसर सुशांत नंदा ने ये वीडियो शेयर किया. लेकिन इस वीडियो को सबसे पहले 25 जुलाई 2023 को शेयर किया गया था. यूट्यूब पर. @kingcobratv3640 नाम का एक चैनल है. जो यूट्यूब पर सांप से जुड़े वीडियोज़ पोस्ट करता है. कभी सांप के अटैक की तो कभी उनके साथ खेलने की. इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये सांप पालतू हैं या जंगली. वीडियो को 80 लाख़ से भी ज़्यादा लोगों ने देखा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि गाय और सांप एक-दूसरे को पहले प्यार से देखते हैं. पहले गाय सांप को सूंघती है. फिर गाय सांप के करीब आती है. सांप झुक जाता है. फन पीछे करने लगता है. इतने में गाय अपनी जीभ से सांप के फन को चाटने लग जाती है. सांप वापस फिर गाय की तरफ देखने लग जाता है.

नंदी महाराज और नाग महाराज

वीडियो वायरल होते ही इस पर लोग तरह-तरह के कॉमेंट्स करने लग गए. लोगों ने गाय को ‘नंदी महाराज’ के साथ जोड़ना शुरू कर दिया. अभय मिश्रा नाम के एक यूजर ने लिखा, 

“सर्प (सांप) भी गौ माता का सम्मान करता है.”

मनोज कुमार नाम के यूजर ने लिखा, 

“आश्चर्यजनक! आंखों पर विश्वास नहीं हो पा रहा है. लेकिन जहां गौ माता की स्नेह झलक रही वहीं नाग भी सम्मान दे रहा है.”

सुगंधा नाम की यूजर ने सांप को गाय का पुराने जन्म का रिश्तेदार बताया और लिखा, 

“लगता है गाय माता का पिछले जन्म का कोई रिश्तेदार है जय गौ माता.”

एक यूजर ने लिखा, 

“वाह, बहुत अद्भुत. वीडियो प्यारा है. वीडियो में एक-दूसरे के प्रति सम्मान और प्यार दिखाया गया है. मुझे ख़ुशी है कि दोनों दोस्त हैं. पहले तो मुझे लगा कि सांप गाय की नाक काट लेगा. लेकिन पहले सांप गाय की तरफ इशारा करता है और बाद में गाय सांप की तरफ. यह बात साबित हो गई है कि कुछ भी असंभव नहीं है. दोनों जानवर क्यूट और प्यारे हैं.”

गुलज़ारी नाम के यूजर ने लिखा, 

“नंदी महाराज एवं नाग महाराज को प्यार, स्नेह और शिव शंकर महादेव का आशीर्वाद प्राप्त है. वाह भोलेनाथ महादेव ओम नमः शिवाय. हर हर महादेव.”

कैसी लगी आपको सांप और गाय की दोस्ती. हमें कॉमेंट बॉक्स में बताइए. 

वीडियो: सोशल लिस्ट: महंगा पड़ा यूट्यूबर भोलू भाटी को Vlog में पत्नी को जातिसूचक शब्द कहना, हुए अरेस्ट

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement