The Lallantop

VIDEO: जाम से बचने को फुट ओवर ब्रिज पर चढ़ाया था ऑटो, पुलिस ऐसी खबर लेगी सोचा नहीं होगा!

पुलिस ने ड्राइवर समेत दो लोगों को अरेस्ट कर लिया है. फुट ओवर ब्रिज पर ऑटो चढ़ाने का वीडियो खूब वायरल हुआ था.

Advertisement
post-main-image
फुट ओवर ब्रिज पार करते ऑटो का वीडियो वायरल (फोटो- ट्विटर)

दिल्ली (Delhi) में ट्रैफिक की समस्या आम है. पैदल चलने वाले लोगों को तकलीफ ना हो इसके लिए जगह-जगह पर फुटपाथ और फुटओवर ब्रिज बनवाए गए हैं. फुटपाथ पर तो कई बार आपने टू वीलर वालों को घुसते देखा होगा. लेकिन अब तो हद ही पार हो गई. जाम से बचने के लिए एक ऑटो वाले ने अपना ऑटो फुट ओवर ब्रिज (Foot Over Bridge Auto) पर चढ़ा दिया.

Advertisement

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मामला दिल्ली के हमदर्द नगर इलाके का है. वीडियो में दिख रहा है कि एक ऑटो वाला सीढ़ियों से अपना ऑटो फुट ओवर ब्रिज पर चढ़ाता है. फिर बड़े आराम से पुल पार भी कर लेता है. इसी दौरान एक शख्स चलते हुए ऑटो में घुसते हुए भी दिख रहा है. ये देखकर आस पास खड़े लोग हैरान रह जाते हैं.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने ऑटो चालक और चलते ऑटो में चढ़ रहे शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान 25 साल के मुन्ना के तौर पर हुई है. दूसरे शख्स का नाम अमित है. पुलिस के मुताबिक, दोनों लोग दिल्ली के संगम विहार के रहने वाले हैं. आगे की जांच जारी है. DCP साउथ ने बताया कि ऑटो को DP एक्ट की धारा-66 के तहत जब्त कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- बिना हेलमेट स्कूटी चला रहा था, ट्रैफिक पुलिस दिखी तो ये ट्रिक लगा चालान बचा गया!

कुछ दिन पहले इस तरह का एक वीडियो लखनऊ से सामने आया था. वहां के मंत्री धर्मपाल सिंह के ड्राइवर ने बारिश की वजह से चारबाग रेलवे स्टेशन के रैंप पर गाड़ी चढ़ा दी थी. घटना का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. 

Advertisement

आरोपी ड्राइवर की पहचान प्रशांत कुमार सिंह के रूप में हुई. ड्राइवर ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था. बाद में उसे निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई. 

वीडियो: सोशल लिस्ट: QR कोड मांगने पर तराजू पलटा दिया, डिजिटल इंडिया से जोड़ वायरल वीडियो पर क्या बोले लोग?

Advertisement