The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Mumbai Police Use Car names To give Road Safety Messages viral

मुंबई पुलिस ने क्रिएटिव तरीके से सिखाए ट्रैफिक नियम, लोग और एडवांस निकल गए!

लोगों ने भी मस्त जवाब दिए हैं.

Advertisement
mumbai police viral
बाईं फोटो- सांकेतिक, दाईं- वायरल पोस्ट
pic
रवि पारीक
12 अप्रैल 2023 (Updated: 12 अप्रैल 2023, 05:39 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वैसे तो हर राज्य की पुलिस सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है. इनमें कुछ राज्यों या शहरों की पुलिस अपनी क्रिएटिविटी से लोगों का दिल जीत लेती है. इन्हीं में से एक मुंबई पुलिस (Mumbai Police) है. आए दिन मुंबई पुलिस अपने क्रिएटिव पोस्ट की वजह से चर्चा में रहती है. ऐसा ही एक बार फिर से हुआ है. मुंबई पुलिस ने लोगों को ट्रैफिक रूल्स के बारे में समझाने के लिए कारों के नाम (Mumbai Police Use Car Brands To Drive Road Safety Messages) का गजब इस्तेमाल किया है.

पुलिस के इंस्टा अकाउंट पर कई क्रिएटिव कार्ड शेयर किए गए जिनमें कारों के नाम को जोड़कर लोगों को मैसेज दिया गया है. मुंबई पुलिस ने अपने पोस्ट में कई सारे वर्ड प्ले किए हैं. जैसे- गलत जगह पार्किंग को TATA कहें.' सड़क पर CIVIC सेंस फॉलो करें.' पलूशन सर्टिफिकेट KIA क्या?' ये सब क्रिएटिव कार्ड देख लोगों की मुस्कान बाहर आ गई है. लोग भी इसे काफी रीशेयर कर रहे हैं. पहले आप भी मुंबई पुलिस का ये वायरल पोस्ट देखिए...

इस पोस्ट पर लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं. पोस्ट के रिप्लाई में लोगों ने भी अपना खुराफाती दिमाग लगाकर मस्त वर्ड प्ले किए हैं. कुछ लोगों ने तो कतई धमाकेदार रिप्लाई दिए हैं. एक ने लिखा कि Auto से छू लो तुम, मेरी JEEP, HUMMER कर दो.' एक दूसरे यूजर ने लिखा कि अपनी कार गलत VENUE पर पार्क ना करें.' एक और यूजर ने लिखा कि Innova-tive मुंबई पुलिस. I’m Amaze’d. पोस्ट का कमेंट बॉक्स ऐसे ही रिप्लाइज से भरा पड़ा है. कुल मिलाकर सोशल मीडिया यूजर्स को तो मुंबई पुलिस की क्रिएटिविटी काफी पसंद आई है और उन्होंने इसे लेकर अलग-अलग रिएक्शन दिए हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

वीडियो: मनीष कश्यप केस में पहली बार मोदी सरकार की एंट्री, सुप्रीम कोर्ट ने मजाक में बड़ी बात कह दी

Advertisement