The Lallantop

VIDEO: फोटो खिंचा रहे थे, बच्चे 'मम्मी-मम्मी' चिल्लाते रहे और तेज लहर में बह गई ज्योति

बच्चे समुद्र के किनारे पत्थर पर बैठे अपने मम्मी-पापा को देख रहे थे कि अचानक ये हादसा हो गया.

post-main-image
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

मुकेश अपनी पत्नी ज्योति और तीन बच्चों के साथ पिकनिक मनाने बांद्रा गए थे. बांद्रा बैंडस्टैंड पर परिवार मजे कर रहा था. मुकेश और ज्योति समुद्र के किनारे एक पत्थर पर बैठे थे. बताया जा रहा है कि दोनों फोटो खिंचा रहे थे. समुद्र की लहरें आ-जा रही थीं. पति-पत्नी एक-दूसरे का हाथ थामे समुद्र की उन लहरों का मजा ले रहे थे. तीनों बच्चे अपने मम्मी-पापा को देख रहे थे कि तभी अचानक एक तेज लहर आई. बच्चों की चीखें निकल गईं क्योंकि इस दौरान उनकी मां बह गई थी. 

32 साल की ज्योति सोनार समुद्र की लहरों में बह गई. बाद में उनका शव मिला. इस दुःखद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस चेतावनी के साथ कि ऐसी जगहों पर फोटो खिंचवाने या वीडियो बनवाते वक्त सतर्क रहें.

आजतक के पारस दामा की रिपोर्ट के मुताबिक ये परिवार मुंबई के रबाले में रहता है. मृतक महिला के पति मुकेश एक प्राइवेट फर्म में टेक्नीशियन के तौर पर काम करते हैं. मुकेश ने बताया,

"मैंने अपनी पत्नी को बचाने की पूरी कोशिश की. जब चौथी लहर ने हमें पीछे से मारा तो मेरा बैलेंस बिगड़ गया. हम दोनों फिसल गए. मैंने अपनी पत्नी की साड़ी पकड़ी, लेकिन उसे बचा नहीं पाया. इस दौरान एक शख्स ने मेरा पैर पकड़ कर मुझे खींच लिया."

ये घटना 9 जुलाई के शाम करीब 5.12 बजे की है. हादसे के बाद आसपास खड़े लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंची. सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. अगले दिन 10 जुलाई को इंडियन कोस्ट गार्ड को ज्योति सोनार का शव मिला.

मुकेश ने बताया कि वो अपनी पत्नी, 12 साल की बेटी, 6 और 8 साल के दो बेटों के साथ अक्सर पिकनिक मनाने निकलते थे. उस दिन भी परिवार को पिकनिक पर जाना था. पहले उन्होंने जुहू चौपाटी जाने का प्लान बनाया था, लेकिन हाई टाइड की वजह से बीच पर एंट्री बैन थी. इसलिए परिवार बांद्रा की ओर निकल गया और वहां बच्चों ने अपनी आंखों के सामने अपनी मां को खो दिया.

वीडियो: मुंबई में दो बकरों के चक्कर में सोसाइटी में हुआ खूब बवाल, ये है पूरा मामला