गुस्सा अक्ल को खा जाता है. फिर सही-गलत का ध्यान नहीं रहता. अंजाम की परवाह नहीं होती. भाईचारा, आपसी सद्भाव, बड़े-छोटे का लिहाज, परंपराओं का सम्मान, सब गुस्से की आग में जल जाता है. बाद में जब ये आग बुझती है, तो बचता है केवल पछतावा. और इस पछतावे से पहले गुस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो जाए तो अलग ही लेवल का बवाल कटता है. फिर ये भी हो सकता है कि इसका नुकसान केवल उस शख्स तक सीमित नहीं रहता जिसे नुकसान पहुंचाने की मंशा थी. बात बहुत दूर निकल जाती है. तेलंगाना में ऐसा वाकया हुआ है. एक महिला ने गुस्से में दिवाली के दियों पर लात मार दी. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और बवाल कट गया.
दिए पर लात मारती औरत का वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने कहा - "ईसाई है", पुलिस ने सच बताया!
लोग पुलिस की बात सुनेंगे?


मामला तेलंगाना के हैदराबाद जिला स्थित चिक्कडपल्ली इलाके का है. दिवाली के दिन या उसके आसपास यहां की एक इमारत में रहने वाले लोग आपस में भिड़ गए. वायरल वीडियो देखकर लगता है कि झगड़ा दो परिवारों के बीच हुआ था. दोनों के सदस्यों के बीच खूब कहासुनी हुई. प्रतिद्वंद्वियों ने एक-दूसरे को जमकर खरी-खोटी सुनाई. चिल्लम-चिल्ली खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही थी कि तभी झगड़े में शामिल बुजुर्ग महिला ने दूसरे पक्ष के लोगों के फ्लैट के बाहर रखे दियों पर लात मार दी.
वायरल वीडियो में ये दिखते ही तथ्यों से खिलवाड़ करने वाले ऐक्टिव हो गए. उनके खेल को आगे बढ़ाया उन लोगों ने जिनकी धार्मिक भावनाएं बात बिना बात आहत होती रहती हैं. दोनों ने मिलकर अफवाहें उड़ाईं. काफी कुछ कहा गया. मसलन,
"जिस महिला ने दिवाली के दियों पर लात मारी, वो ईसाई समुदाय से है."
"पटाखा छुड़ाना तो भूल जाओ यहां तो दिवाली के दिये जलाने पर हिंदुओं को गालियां पड़ रही हैं."
"लात मारने वाली महिला ने बिंदी नहीं लगाई है. ना ही उसके घर में दिवाली की सजावट है, जैसा किसी हिंदू के घर में होता है."
घटना को लेकर बढ़ती अफवाहों के बीच तेलंगाना पुलिस ने बयान जारी किया है. इसमें उसने बताया कि कि वायरल वीडियो में महिला ने दियों को ही लात मारी थी और पड़ोसियों से गाली-गलौज भी की थी. लेकिन इसमें हिंदू-ईसाई ऐंगल देखना सही नहीं है. चिक्कडपल्ली पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों के बीच दूसरे विवाद थे जिन्हें लेकर उनमें झगड़ा हुआ था. उसने बताया कि जांच में कोई सांप्रदायिक तनाव सामने नहीं आया है.
हालांकि कई लोगों को पुलिस के बयान पर विश्वास नहीं है. उनका अभी भी यही स्टैंड है कि लात मारने वाली महिला और उसका परिवार ईसाई हैं.
तेलंगाना: रील बना रहे लड़के को ट्रेन ने मारी टक्कर, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो















.webp)


