डेक्सटर याद है? फॉरेंसिक एक्सपर्ट था. पुलिस का आदमी लेकिन राज की बात ये कि मर्डर कर देता था. खुन्नस आई और अगले का काम तमाम. सारे ऐंगल मालूम थे कि पुलिस छानबीन कैसे करती है. तो पूरी सावधानी बरतता था. कहीं खून के निशान न रह जायें, या कहीं कोई ऐसा सुराग न छूट जाये जिससे पुलिस उस तक पहुंच सके. आदमी को ऐसे मारता था जैसे लगता था कि गायब कर दिया हो. क्यूंकि खून हो जाने का कोई सुराग मौजूद ही नहीं रहता था.
इस क्रम में सबसे पहले उसका सजाया कमरा याद आता है. डेक्सटर किसी को भी मारने से पहले एक कमरा तैयार करता था. जैसे हम अपनी मार्कशीट को लैमिनेट करवा लेते हैं, वैसे ही वो कमरे को लैमिनेट कर देता था.
"attachment_24348" align="aligncenter" width="500"
लड़कों ने किचन में पन्नी बिछाई, पानी भरा और तैरने लगे
रूस का वीडियो है. मम्मी किसी काम से बाहर गयी थीं. लड़कों को सूझी शैतानी. लग गए काम पर.
Advertisement

फोटो - thelallantop
Advertisement
Advertisement
Advertisement