नवरात्रि के मौके पर गजब-गजब तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं. लोगों ने गरबा पंडाल से लेकर थीम में बहुत दिमाग लगाया. कहीं पानीपुरी के स्टॉल जैसा पंडाल दिखा तो कहीं चंद्रयान थीम नजर आया. अब गरबा का एक वीडियो खूब चल रहा है. इसमें गरबा करते लोगों के बीच हॉरर फिल्म The Nun में लोगों को डराने वाली नन की तरह तैयार दो लोग दिख रहे हैं. उनका गरबा और गेटअप दोनों ध्यान खींच रहा है. इंस्टाग्राम से लेकर ट्विटर पर ये वीडियो बहुत देखा जा रहा है, मतलब जमकर वायरल है. पहले आप भी वीडियो देख लीजिए.
गरबा में The Nun बनकर घुसे दो मस्त लोग, डांस देख यूजर्स हुए लोटपोट
वीडियो भोपाल के 'अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव' का है. फैन्सी ड्रेस की ऐसी तैयारी आपने पहले नहीं देखी होगी.


इस वीडियो को तीन दिन पहले इंस्टाग्राम पर pawanpopli_ca अकाउंट पर डाला गया था. वीडियो पर कैप्शन था, ‘अभिव्यक्ति का गरबा देखने गया था, फ्री में नन 2 देखकर आ गया.’ लल्लनटॉप ने वीडियो डालने वाले यूजर पवन से बात की. उन्होंने बताया कि वीडियो 19 अक्टूबर का है. जब पवन भोपाल में चल रहे 'अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव' में गए थे. ऐसे इवेंट्स में फैन्सी ड्रेस जैसा एक आयोजन भी होता है. इसमें अलग-अलग तरह से तैयार होकर आए लोगों को इनाम भी मिलता है.
ऐसे ही कॉम्पिटिशन में ये 'दो आत्माएं' वीडियो में कैप्चर हुईं और इंस्टाग्राम तक पहुंची तो वायरल हो गईं. pawanpopli_ca के इंस्टाग्राम पर इस वीडियो के व्यूज 30 लाख से ज्यादा हो चुके हैं. सोर्स अकाउंट पर इस वीडियो के लिए कॉमेंट ऑफ है. लेकिन X पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो पर यूजर्स मजेदार कॉमेंट्स कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- "आधार कार्ड और तिलक..."- VHP वालों ने गरबा में एंट्री के लिए कौन-कौन सी शर्तें रख दीं?
सोशल मीडिया पर लोगों ने मौज ले लीवीडियो में जिस मस्ती के साथ दोनों किरदार गरबा कर रहे हैं. वो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. लोग उनकी ड्रेसिंग और स्टेप्स के मजे ले रहे हैं. naren.io नाम के X यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,
"सिलिकॉन वैली के लिए बनाए गए प्रोडक्ट भारतीय बाजार में फिट होने की कोशिश कर रहे हैं."
वीडियो पर एक यूजर ने लिखा,
"मुझे उम्मीद है कि उन्होंने बेस्ट ड्रेस का अवॉर्ड जीता होगा."
जयदीप नाम के यूजर ने लिखा,
"केलोग्स कॉर्नफ्लेक्स पोहा और उमपा के बीच जगह तलाशते हुए."
ज्यादातर यूजर्स इस वीडियो पर हंसते-हंसते लोट-पोट होने का रिएक्शन दे रहे हैं. आपको ये वीडियो कैसा लगा? कॉमेंट में हमें जरूर बताइएगा.















.webp)


