The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • rajkot video women garba viral video on bike and car with sword bike par talwar se garba khela

महिलाओं ने बाइक-कार पर स्टंट करते हुए खेला 'तलवार गरबा', लोगों को कितना पसंद आया?

वायरल वीडियो में सबसे पहले एक महिला ने बुलेट पर एंट्री ली. एक हाथ से तलवार दिखाई और एक हाथ से बाइक चलाई.

Advertisement
women playing garba by swords on bikes
वीडियो में महिलाएं गरबा डांडिया से नहीं तलवारों से खेल रही हैं. (फ़ोटो/ANI)
pic
मनीषा शर्मा
18 अक्तूबर 2023 (Updated: 18 अक्तूबर 2023, 12:00 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नवरात्रि चल रही है. आपको रोज सोशल मीडिया पर गरबा/डांडिया से जुड़े वीडियोज़ भी देखने को मिल रहे होंगे. लोग अलग-अलग तरह से गरबा खेल रहे हैं. महिलाओं के गरबा खेलने का एक वीडियो गुजरात से सामने आया है. इसमें महिलाएं डांडिया से नहीं तलवारों से गरबा खेल रही हैं, वो भी बाइक और कार पर स्टंट करते हुए.

वीडियो को सोशल मीडिया पर न्यूज़ एजेंसी ANI ने शेयर किया है. वीडियो 17 अक्टूबर का है. कैप्शन में लिखा है, 

"नवरात्रि के तीसरे दिन राजकोट में महिलाएं हाथों में तलवारें लेकर मोटरसाइकिलों और कारों पर 'गरबा' कर रही हैं."

वीडियो में क्या है?

वायरल वीडियो में सबसे पहले एक महिला ने बुलेट पर एंट्री ली. एक हाथ से तलवार दिखाई और एक हाथ से बाइक चलाई. इसके बाद कुछ महिलाएं बाइक-स्कूटी पर आती हैं. एक महिला ड्राइव करती है और एक महिला स्कूटी पर खड़ी होकर तलवार से गरबा खेलती है. बाद में एंट्री होती है कार की. कार में भी कई महिलाएं बैठकर तलवार से हवा में कलाबाज़ी करती हैं. इस पूरे वीडियो में महिलाओं ने घाघरा-चोली पहनकर बाइक और स्कूटी चलाई है.

लोग क्या बोल रहे?

वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग काफ़ी पसंद कर रहे हैं. प्रिया नाम की यूजर ने तारीफ़ में लिखा,

“इसको बोलते हैं नारी शक्ति.”

एक यूजर ने बाइक और महिलाओं की तारीफ़ करते हुए लिखा,

“यह सिर्फ एक मोटरसाइकिल नहीं बल्कि 350 CC की बुलेट है. इनको सलाम.”

राजू नाम के यूजर ने लिखा,

“नारी शक्ति का जुलूस है ये.”

एक यूजर ने इनकी तारीफ़ करते हुए लड़कों के लिए लिखा,

“वाह. यह काबिले तारीफ़ है.”

कुछ लोगों को गरबा खेलने का ये तरीका पसंद नहीं आया. भोला नाम के यूजर ने लिखा,

“वो गरबा कम, सर्कस ज़्यादा लग रहा है.”

वहीं नीता नाम की यूजर ने सवाल पूछते हुए लिखा,

“बिना हेलमेट के?”

श्याम नाम के यूजर ने वीडियो की आलोचना करते हुए लिखा,

“डांस कहां है? क्या यह गरबा राइड है?”

आपका इस स्टंट प्लस गरबा पर क्या सोचना है, हमें कॉमेंट बॉक्स में बताएं.

ये भी पढ़ें: एंबुलेंस टक्कर मारकर भाग रही थी, लोगों ने रोककर दरवाज़ा खुलवाया तो अंदर ये दिखा

वीडियो: मुस्लिम गरबा ट्रेनर को लेकर गुजरात में बवाल हुआ पुलिस ने क्या कर दिया?

Advertisement

Advertisement

()