शादियों में वरमाला के तौर पर एक से बढ़कर एक सुंदर हार इस्तेमाल करने का टशन है भारतीयों में. लेकिन क्या हो अगर हार की जगह ज़िंदा सांप इस्तेमाल किए जाए. दुल्हन अपने दूल्हे के गले में अजगर डाल दे! ये मज़ाक नहीं है. ऐसी शादी वाकई हुई है. महाराष्ट्र के बीड जिले में. 2010 में. अब अचानक से उस शादी का वीडियो वायरल हो रहा है.
पहले वीडियो देख लो:
ये शादी सिद्धार्थ सोनवणे और रुक्मिन उर्फ़ सृष्टि की है. दोनों पर्यावरण प्रेमी हैं. भारत में वन्य जीवों की हत्या में हुई बढ़ोतरी से दुखी हैं. अपना प्रतिरोध दर्ज करने के लिए और लोगों में वन्य जीवों के प्रति जागरूकता लाने के लिए दोनों ने कुछ अनोखा करने की सोची. इसी सोच का नतीजा थी ये शादी. दोनों ने प्रकृति की गोद में शादी करने की ठानी. महूरत तय हुआ मशहूर पक्षी-मित्र डॉक्टर सलीम अली की सालगिरह. दूल्हा-दुल्हन पर बरसाने के लिए दी जानेवाली पंखुड़ियों की जगह लोगों के हाथ में पेड़ों के बीज दिए गए. दोनों ने एक दूसरे को एक पौधा गिफ्ट किया. वरमाला में हार की जगह सांप और अजगर का इस्तेमाल हुआ. सृष्टि ने सिद्धार्थ के गले में सांप डाला. सिद्धार्थ ने बदले में अजगर थमा दिया. सिद्धार्थ कहते हैं,
"हर इंसान को प्रकृति के करीब जाना चाहिए. हर तरह का तनाव प्रकृति की गोद में जाकर गायब हो जाता है. भारत में सबसे ज़्यादा वन्य जीवों की ह्त्या हो रही है. जंगल भी कम हो रहे हैं. इसीलिए मैंने लोगों के हाथ में बीज थमाए. ताकि कुछेक और पौधे जन्म ले सकें. सांप गले में डालने की वजह यही थी कि लोगों के डर से सांपों का डर ख़त्म हो."
प्रकृति से दूर होती जा रही मनुष्य प्रजाति को चेताने के लिए ऐसे अभिनव उपक्रम होते रहने चाहिए. हम खुश हैं कि ये वीडियो वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर घूमती भाजपा नेता रेशमा पटेल की अश्लील तस्वीर का सच ये है जब सचिन के साथ द्रविड़ पर भी माता चढ़ गई थी भारत के शराबी जब विदेशी टूरिस्टों से प्यार जताते हैं, तो क्या करते हैं? वीडियो: जब जवाहर लाल नेहरू को लोहिया की बात पकड़ने पर मुंह की खानी पड़ी