कांग्रेस ने ये CCTV फुटेज ट्वीट किया है. इसे विकास चौधरी की हत्या की जगह का फुटेज बताया जा रहा है. इसमें कुछ लोग कार से आकर गोली चलाते हुए दिखते हैं (फोटो: ट्विटर, कांग्रेस)
हरियाणा कांग्रेस के प्रवक्ता विकास चौधरी की फरीदाबाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई. 27 जून की सुबह वो जिम से बाहर आए और अपनी कार में बैठे. वो कार में थे, जब उनपर ये हमला हुआ. हरियाणा कांग्रेस ने एक ट्वीट में CCTV का एक फुटेज शेयर किया है. इसमें एक जगह कई सारी कारें पार्क दिखती हैं. पास में चलती हुई सड़क है. गाड़ियां भी आ-जा रही हैं. एक सफेद रंग की कार किनारे को रुकती है. दो-तीन लोगों को नीचे उतारकर ये कार आगे बढ़ जाती है. उतरे हुए लोग किनारे खड़ी एक कार की तरफ बढ़ते हैं. इनमें से एक आदमी पिस्तौल निकालता है और सामने की तरफ पिस्तौल तानकर गोलियां चलाता है. फिर ये सब भाग जाते हैं. ये विकास चौधरी की हत्या का ही फुटेज बताया जा रहा है. फुटेज में सुबह के 9 बजे का वक़्त दिख रहा है.
ये वारदात फरीदाबाद के सेक्टर 9 की है. पुलिस के मुताबिक, हमलावर एक कार में आए थे. उन्होंने विकास चौधरी पर 10 से ज्यादा गोलियां चलाईं. विकास को बेहद जख़्मी हालत में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. मगर वो बचाए नहीं जा सके.
विकास पहले राष्ट्रीय लोकदल में थे. कुछ ही समय पहले वो कांग्रेस में शामिल हुए थे. उनकी हत्या करने वालों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने कहा है कि वो जांच कर रही है.
कांग्रेस ने विकास की हत्या पर ट्वीट किया है. इसमें लिखा है-
कांग्रेस के एक सदस्य के साथ हुए इस जघन्य अपराध से हम बेहद नाराज़ और दुखी हैं. हम हरियाणा सरकार से अपील करते हैं कि वो दोषियों को जल्द से जल्द पकड़े और इस मामले में इंसाफ़ करे. इस दुख की घड़ी में विकास चौधरी के परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं.
हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक तंवर का भी बयान आया है. उन्होंने कहा है-
ये जंगल राज है. कानून का कोई डर ही नहीं बचा हरियाणा में. कल भी ऐसी ही एक वारदात हुई थी. एक महिला शारीरिक शोषण का विरोध कर रही थी. अपराधियों ने उसे चाकू मार दिया. इस मामले की सही से जांच होनी चाहिए.
बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने IMC कर्मचारियों से मारपीट क्यों की?