भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में एक बांग्लादेशी एक्ट्रेस को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान बांग्लादेश के बारीसाल निवासी शांता पॉल (Shanta Paul) के तौर पर हुई है. उनके पास से दो आधार कार्ड, एक वोटर आईडी कार्ड और एक राशन कार्ड बरामद किया गया है.
बांग्लादेशी एक्ट्रेस ने बनवा लिए दो-दो आधार कार्ड, छह महीने बाद खुली कहानी, हुई अरेस्ट
Bangladeshi Actress Arrested: शांता पॉल ने 2024 के आखिर में Kolkata में मकान किराए पर लिया था. पुलिस ने उनके पास से दो आधार कार्ड, भारतीय वोटर आईडी कार्ड और राशन कार्ड बरामद किए हैं.
.webp?width=360)
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता पुलिस ने शांता पॉल (28) को जादवपुर इलाके से गिरफ्तार किया. जहां वो किराए के अपार्टमेंट में रह रहीं थीं. पुलिस ने तलाशी के दौरान कई भारतीय और बांग्लादेशी दस्तावेज बरामद किए. जिनमें बांग्लादेशी पासपोर्ट, बांग्लादेशी सेकेंडरी एजुकेशन का एडमिट कार्ड शामिल है. जबकि भारतीय दस्तावेजों में दो आधार कार्ड, इंडियन वोटर आईडी कार्ड और राशन कार्ड शामिल हैं. आधार कार्ड दो अलग-अलग पतों पर रजिस्टर्ड हैं. एक कोलकाता में और दूसरा बर्धमान में.
कोलकाता पुलिस के जॉइंट सेक्रेटरी (क्राइम) रूपेश कुमार ने बताया,
एक शिकायत के आधार पर हमने यह मामला दर्ज किया और जांच के दौरान हमने एक बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया है. वह अभी पुलिस हिरासत में है. मामले की जांच जारी है.
पुलिस के मुताबिक, शांता पॉल ने 2024 के आखिर में एक पुरुष के साथ यह मकान किराए पर लिया था. पूछताछ के दौरान, वे पुलिस को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाईं, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने बताया कि वह भारत में रहने के लिए कोई वैध वीजा नहीं दिखा सकीं. उनसे पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने आधार, वोटर और राशन कार्ड कैसे हासिल किए. कोलकाता पुलिस फिलहाल UIDAI से संपर्क कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि एक बांग्लादेशी निवासी को आधार कार्ड कैसे मंजूर हुआ. इसके अलावा इलेक्शन कमीशन और पश्चिम बंगाल के खाद्य विभाग से भी पुलिस संपर्क कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि शांता पॉल को वोटर कार्ड और राशन कार्ड कैसे मिला.
ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस रान्या राव के घर से भी करोड़ों का सोना और कैश बरामद, कैसे जांच एजेंसियों की नजर में आईं?
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी बांग्लादेश में एक एक्ट्रेस के तौर पर काम करती थी. उन्होंने बांग्लादेश के कई टीवी चैनलों और शो में एंकर के तौर पर भी काम किया और वहां कई ब्यूटी कॉम्पिटिशंस में भाग लिया. बुधवार, 30 जुलाई को स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया और 8 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
वीडियो: हिट एंड रन केस में एक्ट्रेस नंदिनी कश्यप गिरफ्तार