The Lallantop
Logo

SSC प्रोटेस्ट के दौरान शिक्षकों और अधिकारियों की मुलाकात में क्या तय हुआ?

SSC Protest के दौरान DOPT Office जाने से पहले ही पुलिस ने Teachers को Detain कर लिया.

Advertisement

31 जुलाई को देश भर के टीचरों की ओर से दिल्ली में इकट्ठा होकर DOPT दफ्तर जाने का कॉल दिया गया था. यहां उन्हें छात्रों के साथ मंत्री जितेंद्र सिंह से मुलाकात कर SSC से जुड़ी परेशानियों पर बात करनी थी. हालांकि DOPT दफ्तर की ओर बढ़ने के दौरान पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को पकड़कर उन्हें डिटेन कर दिया. इस दौरान हमारे साथी रजत और वेद ने वहां बचे कुछ टीचर्स से बात की. क्या बताया उन्होंने? देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement