The Lallantop

इस मशहूर एक्ट्रेस के चॉकलेट वीडियो से समझिए GST

2 मिनट के वीडियो को देख 5 साल का बच्चा भी टैक्स एक्सपर्ट टाइप साउंड करने लगेगा!

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop

पनामा पेपर्स. अगस्टावेस्टलैंड. और अब GST. 

Advertisement
इस साल ये तीन ऐसे बड़े मुद्दे रहे, जो सबसे ज्यादा खबरों में रहे. खबरों में इतने रहने के बावजूद ये ज्यादा लोगों को समझ नहीं आए. पर जो आपको समझ न आए, वही समझाने की हमने कसम खाई है. यानी चीजों को समझाने का सरल तरीका. अब GST बिल पास हो गया है. लेकिन बहुत लोगों को समझ ही नहीं आ रहा कि क्या बला है ये. वैसे हमने एक आर्टिकल लिखा था ताकि आप समझ जाएं कि GST है क्या? पर ये पॉसिबल है कि आप शायद पढ़ न पाएं हों. इसलिए कम वक्त में GST बिल को समझने का एक नया तरीका खोज लाए हैं हम. वीडियो वाला तरीका. एक्ट्रेस पल्लवी जोशी हैं न. उनने एक छोटा सा वीडियो बनाया है GST बिल को लेकर. इस वीडियो को देखकर पांच साल की मुन्नी भी समझ जाए कि आखिर ये GST बिल है क्या बला. 2 मिनट का वीडियो है और आपकी सेवा हमारा परम कर्तव्य. इसलिए हम वीडियो उठा लाए. अब आपको दिखा रहे हैं. https://www.youtube.com/watch?v=4H1vPlL_OZ4&app=desktop#action=share अब अगर आपको डिटेल में पढ़ना हो सरल तरीके से, तो ये पढ़ो.

देश को आबाद करेगा या बर्बाद करेगा GST?

Advertisement
Advertisement
Advertisement