The Lallantop

अजय के पापा वीरू देवगन की वो बातें जो बहुत कम लोग जानते होंगे

आखिरी विदाई देने अजय देवगन के घर पहुंचने से लेकर वीरू देवगन के जाने पर बॉलीवुड के तमाम लोगों ने ट्विटर पर भी शोक जताया है.

post-main-image
वीरू देवगन की अंतिम विदाई
बॉलीवुड के सबसे पुराने और फेमस एक्शन डायरेक्टर और अजय देवगन के पापा, वीरू देवगन नहीं रहे. 27 मई, 2019 को उनका निधन हो गया. वो 85 साल के थे. वीरू पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. सोमवार की सुबह कार्डियक अरेस्ट होने की वजह से उनकी मौत हो गई. वीरू देवगन ने 70 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने फिल्म 'मिस्टर नटवरलाल', 'रोटी कपड़ा और मकान', 'सत्ते पे सत्ता', 'दस नंबरी', 'क्रांति', 'राम तेरी गंगा मैली', 'मिस्टर इंडिया', 'फूल और कांटे', 'इश्क' जैसी डेढ़ सौ से भी ज़्यादा फिल्मों में बतौर एक्शन डायरेक्टर काम किया. फिर साल 1999 में उन्होंने बेटे अजय देवगन को लेकर 'हिंदुस्तान की कसम' नाम की एक फिल्म डायरेक्ट भी की थी. वीरू का अंतिम संस्कार 27 मई की शाम को हुआ. जहां तमाम बॉलीवुड उनके आखिरी दर्शन के पहुंचा. साथ ही कई लोगों ने वीरू देवगन के बारे में ट्वीट करते हुए उनकी आत्मा को शांति मिलने की कामना की. आइए देखते हैं कुछ चुनिंदा लोगों के ट्वीट्स: 1) अक्षय कुमार 2) महेश भट्ट 3) अनुपम खेर 4) माधुरी दीक्षित 5) शाम कौशल (एक्शन डायरेक्टर और एक्टर विकी कौशल के पिता) 6) अब्बास-मुस्तन 7) सुनील शेट्टी 8) पूनम ढिल्लों 9) कुणाल कोहली 10) हरभजन मान undefined इन ट्वीट्स के अलावा एक्टर शक्ति कपूर ने भी वीरू देवगन के साथ उनकी कुछ यादें शेयर की. शक्ति ने वीरू के बारे में कुछ ऐसी बातें बताई जो बहुत कम लोग जानते होंगे. शक्ति ने कहा- "फाइट मास्टर्स की बात करें, तो वीरू पाजी जैसा सुपरस्टार कोई नहीं है. लोग उनका ऑटोग्राफ लेने के लिए लंबी कतारों में खड़े हुआ करते थे. उनको देखने के लिए जनता सेट्स पर इकठ्ठा हो जाया करती थी. वो बेस्ट टेक्नीशियन थे. उन्हें कैमरे की भी अच्छी नॉलेज थी. उन्हें एक्शन की इतनी सारी ट्रिक्स आती थीं कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लोग उनको अपने सीन्स शूट करवाने के लिए बुलाया करते थे. मैंने भी उनसे कई ट्रिक्स सीखी थीं. वीरू जी सबसे ज़्यादा फीस पाने वाले फाइट डायरेक्टर थे. उन्हें फ्लाइट्स में बिज़नस क्लास की टिकट्स मिलती थी. साथ ही होटल के महंगे कमरों में ठहराया जाता था. वो अपनी व्हिस्की की बोतल साथ लेकर चलते थे. उनके पास बेस्ट गाड़ियां होती थीं. वो खाना भी कमाल का बनाते थे, खासतौर पर सूखा मटन. और सबसे बड़ी बात वीरू जी 'फैमिली मैन' थे." ajay_with father अजय के बारे में शक्ति ने बात करते हुए कहा- "वीरू देवगन अपने बेटे अजय से बहुत प्यार करते थे. जब अजय फिल्मों में नहीं आए थे, तब वो मुझसे पूछा करते थे कि अजय इतना शर्मीला क्यों है. वो मुझे अजय से बात करने को कहते थे, क्योंकि मैं एकदम बिंदास हुआ करता था."
Video: Ajay Devgn के पिता Veeru Devgan नहीं रहे, दो बाइक वाला स्टंट उन्हीं की देन थी