भारत की सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस जल्द ही नए वर्जन के साथ आएगी. ये नया वर्जन स्लीपर डिब्बों (Vande Bharat Sleeper Coach) वाला होगा. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर ये जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने वंदे भारत के कॉन्सेप्ट स्लीपर कोच की तस्वीरें भी साझा की हैं.
अब स्लीपर कोच वाली वंदे भारत आएगी, अंदर की मस्त-मस्त फोटो आ गईं
भारत की सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस जल्द ही नए वर्जन के साथ आएगी. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X इसके कॉन्सेप्ट स्लीपर कोच की तस्वीरें साझा की हैं. अंदर से किसी फाइव स्टार होटल से दिखते हैं कोच.

अश्विनी वैष्णव ने लिखा,
"कॉन्सेप्ट ट्रेन - वंदे भारत(स्लीपर वर्ज़न)... जल्द ही आ रही है... 2024 की शुरुआत में."
ये भी पढ़ें- वंदे भारत: खाने में पराठा दिया, उसमें कॉकरोच निकला
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वंदे भारत के इन स्लीपर डिब्बों में कई नई तरह की सुविधाएं होंगी. इनमें बड़ी बर्थ, शानदार इंटीरियर, बड़े शौचालय, एक मिनी पैंट्री और बेहतर सुरक्षा सुविधाएं शामिल हैं. नई ट्रेनों के डिब्बे अभी के डिब्बों के मुकाबले ज्यादा ऊर्जा बचाने वाले और पर्यावरण के मुफीद होंगे.
ट्रेनों में यात्री बढ़ने की उम्मीदवंदे भारत के इस नए वर्जन की शुरुआत भारतीय रेलवे के लिए एक ज़रूरी कदम है. इसके ज़रिए यात्री हाई स्पीड ट्रेन में लंबी दूरी की यात्रा कर सकेंगे. उम्मीद की जा रही है कि इससे इन ट्रेनों में यात्रियों की संख्या भी बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें- वंदे भारत एक्सप्रेस में लगी आग, भोपाल से दिल्ली जा रही थी ट्रेन
पहली वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चली थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 फरवरी 2019 को हरी झंडी दिखाकर इसकी औपचारिक शुरुआत की थी. 'मेक इन इंडिया' पहल की शानदार प्रतीक वंदे भारत ट्रेन भारत में बनाई गई है. चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री(ICF) ने केवल 18 महीनों के अंदर इसे बनाकर तैयार किया है.
वंदे भारत ट्रेन शुरू होने के साथ ही काफी विवादों में भी रही. पहले इसके एक्सीडेंट्स को लेकर विवाद होते रहे. फिर इसमें यात्रियों की कम संख्या को लेकर बहस छिड़ी. रेलवे ने इसे देखते हुए कई रास्तों पर ट्रेन का किराया भी कम किया था.
ये भी पढ़ें- वंदे भारत का किराया होगा सस्ता, रेलवे ने बताया किस ट्रेन में लागू होगी
वीडियो: वंदे भारत को लेकर रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को बड़ा फायदा होने वाला है!