The Lallantop

उत्तराखंड बस हादसे में अबतक 32 की मौत, 500 मीटर गहरी खाई में गिरी है बस

हादसे को लेकर पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर दुख जताया है.

Advertisement
post-main-image
रेस्क्यू में लगी टीमें (साभार-ANI)

उत्तराखंड (Uttarakhand Bus Accident) के कोटद्वार जिले में मंगलवार, 4 अक्टूबर को हुए बस हादसे में 32 लोगों की मौत हो गई. वहीं लगभग 20 लोग घायल हुए हैं. हादसे का शिकार हुई बस बारात लेकर जा रही थी, जिसमें 55 लोग सवार थे. फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. 

Advertisement
कैसे हुआ हादसा

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक बारातियों से भरी बस हरिद्वार जिले से पौड़ी जा रही थी. तभी 4 अक्टूबर की रात करीब 8 बजे पौड़ी जिले में धूमकोट थाना के सिमडी गांव के पास बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पौड़ी के जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे और SDM स्मिता परमार घटनास्थल पर पहुंचे.

जिस खाई में बस गिरी वो करीब 500 मीटर से ज्यादा गहरी बताई जा रही है. साथ ही रात में स्थानीय प्रशासन को रेस्क्यू ऑपरेशन में समस्या हो रही थी. इसीलिए राज्य आपदा प्रबंधन विभाग को मदद के लिए बुलाया गया. फिलहाल SDRF और NDRF की टीमें बचाव कार्य कर रही हैं.

Advertisement

वहीं हादसे को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया. PMO ने लिखा, 

“उत्तराखंड के पौड़ी में बस हादसा दुखद है. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मैं आशा करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. बचाव अभियान जारी है. पीड़ितों को हर संभव मदद की जाएगी- PM मोदी”

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी हादसे को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 

Advertisement

“उत्तराखंड के पौड़ी जिले में हुई बस दुर्घटना मन को व्यथित करने वाली है. इस घटना में जिन लोगों ने अपनों को खोया है उनके प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर उन्हें यह भारी दुःख सहने की शक्ति दें. जो इस दुर्घटना में घायल हैं, मैं उनके स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ट्वीट

उधर हादसे की सूचना मिलते ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र पहुंचे. मुख्यमंत्री ने हादसे को लेकर ट्वीट कर दुख जताया. उन्होंने लिखा,

'पौड़ी जिले के सिमड़ी गांव के निकट यात्रियों को ले जा रही बस के खाई में गिरने का दुर्भाग्यपूर्ण समाचार प्राप्त हुआ है, जिसके बाद आपदा प्रबंधन विभाग पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा कर रहा हूं.'

फिलहाल, मौके पर SDRF और NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

Video: अमरनाथ हादसा: हादसे का वो खौफनाक मंजर याद कर रो पड़े श्रद्धालु

Advertisement