उत्तर प्रदेश के गोंडा (Gonda) में भीख मांग रहे तीन फकीरों के साथ बदसलूकी करने, उन्हें धमकी देने और उनसे जबरदस्ती जय श्री राम कहलवाने का एक मामला सामने आया है. यह घटना गोंडा के खरगूपुर डिंगुर गांव का है.
यूपी : अराजक तत्त्वों ने फकीरों से आधार कार्ड मांगा, धमकाया और जबरन 'जय श्रीराम' बुलवाया
वीडियो में कह रहा था - "यही लोग कानपुर में पत्थर मार रहे थे", पुलिस ने पकड़ लिया.

इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. इसमें स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है कि एक अधेड़ उम्र का युवक हाथ में मोटा डंडा लिए हुए उन तीन व्यक्तियों के साथ गाली-गलौच कर रहा है. उन पर अभद्र टिप्पणी करता है और कान पकड़कर उनसे उठक-बैठक करवाता है. वह फकीरों से यह वादा करने के लिए कहा है कि वे लोग आगे से इस गांव में फिर कभी नहीं आएंगे.
दो मिनट 20 सेकंड के वीडियो में गांव का एक व्यक्ति इन तीन फकीरों को गांव से बाहर की ओर ले जाता है, उनसे आधार कार्ड मांगता, उनका पता पूछता है और उन्हें आतंकवादी कहता है. वीडियो में आस-पास के लोगों की भी आवाजें सुनाई दे रही है, जिसमें लोग मुस्लिम विरोधी टिप्पणियां कर रहे हैं. इसमें पीछे से कुछ लोग कहते हैं कि ‘यही लोग कानपुर में पत्थर मार रहे थे’.
हालांकि इन सब के बीच एक दो लोग धमका रहे व्यक्ति को रोकने की भी कोशिश करते हैं और ऐसा करने से मना करते हैं, लेकिन वह उन्हें भी डांट कर भगा देता है. वह कहता है, ‘बहुत देखे हैं तुम्हारी तरह के सेक्युलर’.
पुलिस की कार्रवाईइस मामले को लेकर गोंडा पुलिस ने दावा किया है कि वे उचित कार्रवाई कर रहे हैं और आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
क्षेत्राधिकारी सदर ने कहा,
“सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें तीन व्यक्तियों (जो फकीर की वेशभूषा में हैं) के साथ एक व्यक्ति द्वारा अभद्र व्यवहार किया जा रहा है. जब संपूर्ण घटनाक्रम की जांच की तो यह तथ्य निकलकर सामने आया कि तीन व्यक्ति खरगूपुर थाना के खरगूपुर डिंगूर गांव में गए थे. वहां के कुछ स्थानीय लोगों द्वारा इनके बारे में पूछताछ की गई, इनका नाम-पता जानने की कोशिश की गई, तो इनके द्वारा इस पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया जा सका. एक व्यक्ति द्वारा इनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया.”
उन्होंने आगे कहा,
"इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. और इस तथ्य की भी जांच की जा रही है कि ये तीन व्यक्ति कौन लोग थे और किस कारण से उस गांव में गए थे."
इसके साथ वीडियो में एक और चीज है. इस पूरे हंगामे के बीच एक दो लोग धमका रहे व्यक्ति को रोकने की भी कोशिश करते हैं और ऐसा करने से मना करते हैं, लेकिन वह उन्हें भी डांट कर भगा देता है. वह कहता है, ‘बहुत देखे हैं तुम्हारी तरह के सेक्युलर’.
दी लल्लनटॉप शो: 16 साल के बच्चे ने मां को मार डाला, वजह जानकर आप सोच में पड़ जाएंगे