The Lallantop

US सीक्रेट सर्विस के डायरेक्टर को देना पड़ा इस्तीफा, ट्रंप पर हमले से क्या है कनेक्शन?

USA Secret Service की डायरेक्टर Kimberly Cheatle ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. चीटल ने पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump पर हुए जानलेवा हमले की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दिया.

post-main-image
USA सीक्रेट सर्विस के चीफ ने दिया इस्तीफा (फोटो: PTI/AP)

अमेरिकी सीक्रेट सर्विस (USA Secret Service) की डायरेक्टर किम्बर्ली चीटल (Kimberly Cheatle) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीटल ने पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर हुए जानलेवा हमले की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दिया. न्यूज एजेंसी AP की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने अपने स्टाफ को ईमेल भेजकर इस बात की जानकारी दी.

डॉनल्ड ट्रंप पर हमले के बाद से रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से लगातार उनपर इस्तीफे का दबाव बनाया जा रहा था. घटना के दौरान सुरक्षा विफलताओं के लिए सीक्रेट सर्विस को कठोर जांच का सामना करना पड़ रहा. सीक्रेट सर्विस की चीफ चीटल, हाउस ओवरसाइट कमेटी के समक्ष सुनवाई के लिए पेश हुई थीं. जहां कई सांसदों ने उनसे इस्तीफा देने की मांग की थी. 

किम्बर्ली चीटल साल 2022 से सीक्रेट सर्विस के डायरेक्टर के तौर पर काम कर रही थीं. अपने इस्तीफे वाले ईमेल में चीटल ने लिखा, 

“मैं सुरक्षा चूक के लिए पूरी जिम्मेदारी लेती हूं. हाल की घटनाओं के मद्देनजर, भारी मन से मैंने आपके निदेशक के पद से इस्तीफा का कठिन निर्णय लिया है.”

चीटल ने स्वीकार किया कि साल 1981 में तत्कालीन राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन पर हुए जानलेवा हमले के बाद से ये सीक्रेट सर्विस की सबसे बड़ी विफलता है.

ये भी पढ़ें: ट्रंप की रैली चल रही थी, पुलिस ने चाकू लिए शख्स को मार गिराया, AK-47 के साथ दूसरा गिरफ्तार

रिपब्लिकन हाउस ने जताई खुशी

रिपब्लिकन हाउस स्पीकर माइक जॉनसन ने उनके इस्तीफे को लेकर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा,

“मुझे खुशी है कि उन्होंने सही काम किया. उन्होंने इसमें बहुत देर कर दी. उन्हें कम से कम एक हफ्ते पहले ऐसा कर लेना चाहिए था. मुझे यह देखकर खुशी हुई कि उन्होंने रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों की अपील पर ध्यान दिया है. हमें सीक्रेट सर्विस में अमेरिकी लोगों के विश्वास और भरोसे को फिर से बनाना है.”

सीक्रेट सर्विस पर होती है सुरक्षा की जिम्मेदारी

बताते चलें कि यूएस सीक्रेट सर्विस पर मौजूदा और पूर्व राष्ट्रपति की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है. जब अमेरिकी समयानुसार 13 जुलाई की शाम ट्रंप पेन्सिलवेनिया के बटलर में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान हमलावर ने एडवांस्ड राइफल से उनपर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में एक गोली ट्रंप के कान को चीरती हुई निकल गई. हालांकि, सुरक्षाकर्मी ने हमलावर को तुरंत ही ढेर कर दिया. फायरिंग (Donald Trump Rally Firing) करने वाले शख्स की पहचान 20 साल के मैथ्यू क्रुक्स के तौर पर हुई.इस हमले के बाद से यूएस सीक्रेट सर्विस लगातार सवालों के घेरे में थी. 

वीडियो: डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चलाने वाला 20 साल का लड़का किसका सपोर्टर निकला? FBI ने क्या बताया?