The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Donald Trump attack one killed...

ट्रंप की रैली चल रही थी, पुलिस ने चाकू लिए शख्स को मार गिराया, AK-47 के साथ दूसरा गिरफ्तार

Donald Trump पर जानलेवा हमले के कुछ दिन बाद Republican National Convention के पास एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया. जबकि एक शख्स को मार गिराया गया.

Advertisement
Donald Trump, Attack on Trump, Republican party
डॉनल्ड ट्रंप की पार्टी के कन्वेंशन सेंटर के पास एक संदिग्ध को मार गिराया गया (फोटो: AP)
pic
रविराज भारद्वाज
17 जुलाई 2024 (Published: 09:34 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर जानलेवा हमले के बाद से USA में सुरक्षाकर्मी काफी चौकन्ने हैं. मिलवॉकी में रिपब्लिकन नेशनल कनवेंशनसेंटर (Republican National Convention) के पास सुरक्षाकर्मियों ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. संदिग्ध के पास से एक AK-47 राइफल बरामद की गई है. वहीं, इसी इलाके में रिपब्लिकन नेशनल कनवेंशनके पास पुलिस ने एक संदिग्ध को मार गिराया है. इस कनवेंशन में डॉनल्ड ट्रंप समेत रिपब्लिक पार्टी के दूसरे नेता हिस्सा ले रहे हैं.

द गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक, कनवेंशन स्थल से कुछ दूरी पर पांच सुरक्षाकर्मी गश्त कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस को एक संदिग्ध नजर आया,  जिसके हाथ में चाकू था. पुलिस के मुताबिक चेतावनी देने के बावजूद वो शख्स दूसरे व्यक्ति पर हमला करने के इरादे से आगे बढ़ रहा था. जिसके बाद उसे गोली मार दी गई. पुलिस ने घटना का बॉडी कैम वीडियो भी जारी किया है.  रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स के हाथ में चाकू है और वह पुलिस की चेतावनी के बावजूद वहां मौजूद एक अन्य शख्स पर हमला करने की नीयत से आगे बढ़ता है. इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी उसे चेतावनी भी देते हैं. लेकिन बात को अनसुना करने के बाद पुलिस ने उसे गोली मार दी.

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक संदिग्ध के घरवालों ने उसकी पहचान सैमुअल शार्प जूनियर के रूप में की है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, मारा गया व्यक्ति बेघरों के लिए बने शिविर में नियमित रूप से आता था. इस दौरान उसकी वहां मौजूद दूसरे शख्स से लड़ाई हो गई थी. स्थानीय लोगों के मुताबिक, उस व्यक्ति का नेशनल कनवेंशन से ना कोई संबंध था और ना ही वो सम्मेलन के करीब जाने की योजना बना रहा था.

ये भी पढ़ें: ट्रंप पर हमले से अमेरिका में क्या बदल जाएगा?

AK-47 के साथ संदिग्ध गिरफ्तार

वहीं, रिपब्लिकन नेशनल कनवेंशन के पास से ही पुलिस ने एक संदिग्ध शख्स को गिरफ्तार किया है. संदिग्ध शख्स मास्क पहने हुआ था और इसके पास AK-47 राइफल थी. संदिग्ध की उम्र 21 साल बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये शख्स कनवेंशन में शामिल होने की योजना बना रहा था. लेकिन कैपिटल पुलिस के अधिकारियों और होमलैंड सिक्योरिटी को उसकी पोशाक को देखकर शक हुआ. जिसके बाद उस शख्स को रोक लिया गया. पुलिस ने उसके पास से एक बैग बरामद किया. जांच करने पर बैग से AK-47 राइफल और गोलियां मिलीं. 

ट्रंप पर जानलेवा हमला

बताते चलें कि अमेरिकी समयानुसार 13 जुलाई की शाम ट्रंप पेन्सिलवेनिया के बटलर में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उनपर जानलेवा हमला किया गया था. हमले में ट्रंप को कान के पास एक गोली लगी. हालांकि, सुरक्षाकर्मी ने हमलावर को तुरंत ही ढेर कर दिया. फायरिंग (Donald Trump Rally Firing) करने वाले शख्स की पहचान 20 साल के मस मैथ्यू क्रुक्स के तौर पर हुई.

वीडियो: 'हिंसा किसी बात का जवाब नहीं है... ' डोनाल्ड ट्रंप पर फायरिंग के बाद बाइडन ने देश को क्या मैसेज दे दिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement