The Lallantop

US Presidential Debate: कमला हैरिस के समर्थन में आईं पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट, इंस्टा पोस्ट कर बताई वजह

Donald Trump और Kamala Harris के बीच 11 सितंबर को Presidential Debate हुई. जिसके बाद Taylor Swift ने डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस के समर्थन का एलान किया है.

post-main-image
टेलर स्विफ्ट ने कमला हैरिस को सपोर्ट किया (फोटो: AP)

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के दो उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) और कमला हैरिस (Kamala Harris) के बीच 11 सितंबर को प्रेसिडेंशियल डिबेट हुआ. पांच नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होना है. उससे पहले दोनों कैंडिडेट्स के बीच ये पहली डिबेट थी. 90 मिनट की इस डिबेट के बाद सोशल मीडिया पर दुनियाभर से प्रतिक्रिया सामने आ रही है. कोई ट्रंप को बेहतर बता रहा तो कोई हैरिस का सपोर्ट कर रहा है. इसी कड़ी में पॉप स्टार ने टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) ने डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस के समर्थन का एलान किया है.

स्विफ्ट ने एक लंबे-चौड़े इंस्टा पोस्ट के जरिए चुनावों में हैरिस के सपोर्ट की वजह भी बताई है. स्विफ्ट ने लिखा,

“मैं 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस और टिम वाल्ज़ को अपना वोट दूंगी. मैं कमला को अपना वोट करुंगी क्योंकि वह अधिकारों के लिए लड़ती हैं. मुझे लगता है कि आगे बढ़ने के लिए हमें एक योद्धा की आवश्यकता है. मुझे लगता है कि वह एक स्थिर, प्रतिभाशाली नेता हैं और मेरा मानना ​​है कि अगर हम अराजकता के बजाय शांति से आगे बढ़ते हैं तो हम इस देश में बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं. मैं उनके साथी टिम वाल्ज के चुने जाने से भी बहुत खुश हूं, जो दशकों से LGBTQ+ अधिकारों, IVF और एक महिला के अपने शरीर पर अधिकार के लिए लड़ते रहे हैं.”

स्विफ्ट ने साथ ही बताया कि AI का गलत इस्तेमाल कर ये अफवाह फैलाई गई थी कि वो चुनाव में ट्रंप को सपोर्ट करने वाली हैं. टेलर ने लिखा,

“हाल ही में मुझे पता चला कि मेरा नाम डॉनल्ड ट्रंप के सपोर्टर के तौर पर जोड़ा गया है. जो कि पूरी तरह से फेक था. इसने असल में AI के बारे में मेरे डर और गलत सूचना फैलाने के खतरों को जगा दिया. इसने मुझे इस निष्कर्ष पर पहुंचाया कि मुझे एक वोटर के तौर पर इस चुनाव के लिए अपनी असल सोच के बारे में बहुत ट्रांसपेरेंट होने की जरूरत है. किसी भी गलत सूचना से निपटने का सबसे आसान तरीका सच्चाई है.”

ये भी पढ़ें: 

स्विफ्ट ने लिखा,

“आप में से कई लोगों की तरह मैंने भी आज रात की डिबेट देखी. अगर आपने अभी तक ये डिबेट नहीं देखा है तो आपके लिए सबसे अहम मुद्दे हैं, उन पर रिसर्च करने और इन उम्मीदवारों का उन मुद्दों को लेकर क्या विचार है, ये जानने का सबसे सही वक्त है. एक वोटर के तौर पर मैं इस देश के लिए उनकी नीतियों और योजनाओं के बारे में सब कुछ देखने और पढ़ने का ध्यान रखती हूं.”

टेलर स्विफ्ट की बात करें तो वो पॉप म्यूजिक की सबसे बड़े नामों में से एक हैं. स्विफ्ट ग्रैमी, बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड्स और अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड्स समेत अनेकों अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी हैं. स्विफ्ट ने पिछले चुनाव में भी जो बाइडन और कमला हैरिस के समर्थन में पोस्ट की थी. शानिया ट्वेन और फेथ हिल से इंस्पायर होकर म्यूजिक सीखने का फैसला करने वाली टेलर स्विफ्ट के स्टार बनने के पूरे सफर के बारे में आप इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

वीडियो: 'हिंसा किसी बात का जवाब नहीं है... ' डोनाल्ड ट्रंप पर फायरिंग के बाद बाइडन ने देश को क्या मैसेज दे दिया?