The Lallantop

सुनील शेट्टी को अंडरवर्ल्ड से फोन आया, वो पुलिस के सामने ही उन्हें गालियां देने लगे

सुनील शेट्टी के पिता को मारने की धमकी देता था अंडरवर्ल्ड डॉन, सुनील ने बदले में अंडरवर्ल्ड के गुंडों को ही धमकी दे डाली.

post-main-image
सुनील शेट्टी को मिली थीं उनके पिता को जान से मारने की धमकी. इस पर सुनील शेट्टी ने गैंगस्टर को ही धमका दिया.

एक दौर था जब Bollywood Stars को अंडरवर्ल्ड से फिरौती के कॉल आते थे. गैंगस्टर्स उनसे मोटी रकम मांगते. उन्हें धमकाते थे. Suniel Shetty को ऐसे फोन कॉल्स आए. मगर उनसे डरने या रुपए देने की बजाय वो उन्हें ही हड़का देते. एक दिन जान से मारने की धमकी भरा फोन आया, तो सुनील ने उस गैंगस्टर पर जमकर गालियां बरसा दीं. मुंबई पुलिस भी हैरान रह गई उनकी बेबाकी पर. हाल ही में जब सुनील शेट्टी The Lallantop के ख़ास कार्यक्रम Guest In The Newsroom में आए, तो ये पूरा किस्सा सुनाया. 

इस बातचीत में सुनील से पूछा गया था कि कैसी धमकियां आती थीं अंडरवर्ल्ड से. इसके जवाब में सुनील शेट्टी ने कहा -

“बस धमकाते थे. शेट्टीज़ तब आक्रामक भी थे क्योंकि बहुत कुछ चल रहा था मुंबई में. उन्हें काफी दबाया गया था एक वक्त पर. इसलिए वो एकजुट होकर खड़े हुए. शेट्टीज़ की अपनी गैंग थी. अंडरवर्ल्ड के खिलाफ खड़े रहते थे वो. अब मेरा नाम भी शेट्टी, तो उनको ये लगता था कि इसको डराओ. ताकी बाकी लोगों से भी हफ्ता वसूल कर सकेंगे. नब्बे के दशक में ये बहुत होता था.”

एक दौर ऐसा आया कि सुनील शेट्टी के घर, दफ्तर, हर जगह अंडरवर्ल्ड से धमकी भरे फोन आने लगे. कौन धमकाता था इस बारे में सुनील शेट्टी ने कहा -

"हेमंत पुजारी और एक दो थे जो मुझे बार-बार फोन करते थे. घर पे, ऑफिस में, मैनेजर के घर और सब जगह. शायद उन्हें ये लगता था कि इसको डराएंगे तो बाकी शेट्टी लोग भी डर के मारे हफ्ता देने लगेंगे. तो एक दिन हेमंत पुजारी ने मुझे फोन करके कहा कि तेरे पिताजी जब सुबह 5-5.30 बजे वॉक के लिए जाते हैं, तब मैं उन्हें गोली मार दूंगा. तो मुझसे रहा नहीं गया. मैंने भी उसे गाली दे दी. उसे बोलने ही नहीं दिया मैंने."

सुनील ने बताया कि उन्होंने गैंगस्टर से उसी के अंदाज़ में बात की. धमकी के बदले धमकी ही दी. उन्होंने कहा-

“मैंने उससे कहा कि बेटा मैं तेरे बारे में तुझसे ज्यादा जानता हूं. मैंने बताया उसको कि उसकी बहनें कहां रहती हैं. उसके चार भाई कहां पर हैं. उसका साला कहां पर है. मैंने बोला मेरे पास तेरे से ज्यादा पैसे भी हैं और कनेक्शन भी हैं. और एक 70-80 साल के आदमी को गोली मार के आप क्या कर लोगे? ये करके कहना क्या चाहते हो? और मैंने गालियां दे दीं. ये कॉल रिकॉर्ड हो गया था. मेरे पास सिक्योरिटी थी.”

मुंबई पुलिस का क्या रिएक्शन था उस गैंगस्टर के साथ सुनील की रिकार्डिंग को सुनकर, इसके जवाब में सुनील ने कहा,

"पुलिस बोली कि सुनील, एक बात समझ लो कि वो होश में नहीं रहते हैं. उनको तो सिर्फ ऑर्डर देना है. ऑर्डर देंगे तो जो होना है, वो हो जाएगा. ऐसे मत किया करो. शांत रहो आप. मैंने कहा सर साल-डेढ़ साल से तो शांत ही हूं ना. हेमंत पुजारी और उसकी गैंग में जो छोटे-मोटे लोग कोशिश कर रहे थे कि हम बड़े बनेंगे. वो करते थे फोन. बाकी तो हम एक्टर्स के फैन ही रहते थे वो लोग. मगर पैसों के लिए ये सब तो बहुत चला मुंबई में."

सुनील शेट्टी ने साल 1992 में फिल्म ‘बलवान’ से डेब्यू किया था. इसके बाद उनकी दो फिल्में एक के बाद एक डिब्बाबंद हो गईं. ये थीं ‘आरज़ू’ और ‘फ़ौलाद’. ‘आरज़ू’ तो 60-65 दिन शूट भी हुई. मगर किसी कारणवश पूरी हो ही नहीं सकी. ‘फ़ौलाद’ डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी. मगर धवन सुनील शेट्टी की न्यूकमर इमेज को लेकर चिंतित थे. इसलिए ये फिल्म भी रिलीज़ नहीं हो सकी. सुनील शेट्टी की आने वाली फिल्मों की बात करें तो जल्द ही वो ‘केसरी वीर’ में नज़र आएंगे. इसमें उनके साथ विवेक ओबेरॉय और सूरज पंचोली भी होंगे. ये  23 मई को रिलीज़ होने वाली है. 

वीडियो: सुनील शेट्टी ने बताया जब बॉलीवुड फिल्मों में Underworld वालों की दखल हुआ करती थी