The Lallantop

इंसान और देश छोड़िए, Trump ने पेंगुइन पर भी लगाया टैरिफ!

Donald Trump ने इंसान नहीं, पेंगुइन वाले आइलैंड्स पर भी 10 फीसदी टैरिफ लगा दिया. ये आइलैंड्स ऑस्ट्रेलिया के बाहरी क्षेत्र मे हैं, जहां इंसान नहीं बल्कि पेंगुइन रहते हैं.

Advertisement
post-main-image
डॉनल्ड ट्रंप ने ऐसे आइलैंड पर टैरिफ लगाया जहां पेंगुइन रहते हैं. (X/AI)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगा दिए हैं. ट्रंप के टैरिफ ने पेंगुइन को भी नहीं छोड़ा. ट्रंप शासन ने ऑस्ट्रेलिया के पास हर्ड आइलैंड और मैकडॉनल्ड आइलैंड्स पर 10 फीसदी टैरिफ लगाया है. यहां कोई इंसान नहीं रहता, केवल पेंगुइन रहते हैं. ये आइलैंड्स अंटार्कटिका के पास हैं और पूरी तरह से बंजर हैं. पिछले 10 सालों में कोई इंसान यहां नहीं गया. इसके बावजूद ट्रंप ने इन आइलैंड्स को अपनी टैरिफ लिस्ट में शामिल किया है, जिससे पेंगुइन भी अब 'ट्रंप टैक्स' के दायरे में आ गए हैं.

Advertisement

हर्ड आइलैंड और मैकडॉनल्ड आइलैंड्स ऑस्ट्रेलिया के बाहरी क्षेत्र में हैं. इन्हें पृथ्वी के सबसे दूर-दराज के इलाकों में से एक माना जाता है. यहां जाने के लिए बोट का सहारा लेना पड़ता है. ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी तट पर पर्थ से इन आइलैंड्स तक जाने में दो हफ्तों का समय लगता है. हर्ड आइलैंड पर पेंगुइन, सील और कई तरह के पक्षी रहते हैं, जिनमें से कुछ को नेशनल और इंटरनेशनल कंजर्वेशन का दर्जा मिला हुआ है.

दी गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक, माना जाता है कि आखिरी बार 10 साल पहले लोग यहां गए थे. इसके बावजूद हर्ड और मैकडॉनल्ड आइलैंड्स वाइट हाउस की जारी लिस्ट में शामिल हैं, जहां ट्रंप के नए टैरिफ का असर होगा. इस मामले पर ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 'पृथ्वी पर कोई भी जगह सेफ नहीं है.' अल्बनीज  ने कहा कि ट्रंप शासन के नए टैरिफ का कोई लॉजिक नहीं है और ये हम दोनों देशों की पार्टनरशिप के खिलाफ जाता है.

Advertisement

हर्ड आइलैंड और मैकडॉनल्ड आइलैंड्स ऑस्ट्रेलिया के उन 'बाहरी क्षेत्रों' में शामिल हैं, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया की टैरिफ लिस्ट में अलग से लिस्ट किया गया है. इस लिस्ट में शामिल जगहों पर 10 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा. बाहरी क्षेत्र ऑस्ट्रेलिया का हिस्सा हैं, लेकिन सेल्फ-गवर्नमेंट नहीं है. हालांकि, इन क्षेत्र और केंद्र सरकार के बीच एक अलग फेडरल रिलेशनशिप है. वाइट हाउस की लिस्ट में इस तरह के क्षेत्रों में कोकोस (कीलिंग) आइलैंड, क्रिसमस आइलैंड और नॉरफॉक आइलैंड शामिल थे.

ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ पर बोलते हुए एक चार्ट दिखाया. इसमें भारत, चीन, यूरोपियन यूनियन, जापान, ताइवान, साउथ कोरिया, बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान जैसे देशों ने अमेरिका के सामान पर जो टैरिफ लगाया है, उसकी डिटेल्स थी. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इन देशों को अब जवाब में रेसिप्रोकल टैरिफ का सामना करना पड़ेगा.

Advertisement

वीडियो: खर्चा पानी: क्या वक़्फ़ के पास दुनिया में सबसे ज्यादा जमीन है? वक़्फ़ के पास भारत में कितनी संपत्ति हैं?

Advertisement