The Lallantop

भारत में बवाल, इधर अमेरिकी शहर ने इस दिन को 'सनातन धर्म दिवस' घोषित कर दिया

उदयनिधि स्टालिन के बयान के बाद विवाद अब तक शांत नहीं हुआ है.

Advertisement
post-main-image
अमेरिका के लुइसविले शहर ने घोषणा की (फोटो- इंडिया टुडे)

सनातन धर्म को लेकर भारत में विवाद छिड़ा है. तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना महामारी से की थी. इस बीच ख़बर आई है कि अमेरिका के एक शहर ने 3 सितंबर को “सनातन धर्म दिवस” घोषित कर दिया है. अमेरिका के केंटकी में लुइसविले के मेयर ने इसकी घोषणा की है. 

Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, लुइसविले में केंटकी के हिंदू मंदिर में महाकुंभ अभिषेकम उत्सव (Maha Kumbha Abhishekam) का आयोजन किया गया था. इसी दौरान मेयर क्रेग ग्रीनबर्ग की ओर से डिप्टी मेयर बारबरा सेक्स्टन स्मिथ ने ऑफिशियल पत्र को पढ़कर सबको इसकी जानकारी दी.

रिपोर्ट के अनुसार इस कार्यक्रम में आध्यात्मिक गुरु चिदानंद सरस्वती, परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के अध्यक्ष श्री श्री रविशंकर, भगवती सरस्वती, उपराज्यपाल जैकलीन कोलमैन, डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ कीशा डोर्सी और कई अन्य आध्यात्मिक गुरु मौजूद थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'सनातन को मिटा दो', उदयनिधि स्टालिन की बात का उत्तर में विरोध, लेकिन दक्षिण में समर्थन क्यों?

सनातन धर्म पर विवाद

ये पूरा विवाद तमिलनाडु सरकार में युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन के एक बयान से शुरू हुआ था. उदयनिधि तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे हैं. 2 सितंबर को एक कार्यक्रम “सनातन उन्मूलन सम्मेलन” के दौरान तमिल भाषा में एक बयान दिया था. इसका हिंदी अनुवाद कुछ इस तरह है,

Advertisement

"सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है. कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म ही कर देना चाहिए. हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते. हमें इसे मिटाना है. इसी तरह हमें सनातन को भी मिटाना है."

इसके बाद कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे और कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे ने भी उनका समर्थन कर दिया. खरगे ने कहा, 

‘’जो भी धर्म बराबरी को बढ़ावा नहीं देता और आपको मानव के तौर पर सम्मान नहीं देता,  वह धर्म नहीं है. जो भी धर्म बराबरी का अधिकार नहीं देता है और आपके साथ इंसान जैसा व्यवहार नहीं करता है वो बीमारी से कम नहीं है.''

इन बयानों के बाद दोनों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के रामपुर में FIR दर्ज की गई है. दोनों पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है.

ये भी पढ़ें: सनातन धर्म पर उदयनिधि स्टालिन के बयान ने कांग्रेस को दुविधा में डाल दिया?

वीडियो: CJI चंद्रचूड़ के सामने उदयनिधि का विवादित बयान, सनातन पर दिए बयान के खिलाफ 14 जजों की चिट्ठी

Advertisement