The Lallantop

शायर मंज़र भोपाली को बिजली वालों ने थमाया 36 लाख से भी ज्यादा का बिल

शायर बोले- लॉकडाउन के कारण कलम की स्याही तक सूख गई, इतने पैसे कहां से भरूं.

post-main-image
मध्य प्रदेश बिजली विभाग ने शायर मंज़र भोपाली को एक महीने में 36 लाख से अधिक का बिल थमा दिया है. (तस्वीर: फेसबुक)

एमपी अजब है, सबसे गजब है

एमपी गज़ब है, सब से अजब है. इस नारे की सच्चाई ये ₹ 36,86,660 का मेरे घर का एक महीने (मई) का इलैक्ट्रिक बिल दर्शाता है. माननीय मुख्यमंत्री इस तरह का मज़ाक कोरोना काल में एक शायर के लिए ठीक नहीं है. लॉकडाउन और कोविड की वजह से शायर के कलम की स्याही तक सूख चुकी है, ऐसे में ये 36 लाख रुपये कहां से भरे जाएं? ये बिल रिश्वत खोरी और भ्रष्टाचारी का खुला दावत नामा है.

यह मशहूर पंक्ति मध्य प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग की है लेकिन हाल के दिनों में इसका इस्तेमाल प्रदेश में हुई गड़बड़ियों के संबंध में भी लोग करने लगे हैं. माने जिस पंक्ति का इस्तेमाल सरकार अपने प्रचार के लिए कर रही थी, अब उसी का इस्तेमाल कर सरकार को घेरा जाता है. खैर ताज़ा मामला एमपी के बिजली विभाग से जुड़ा है. सैय्यद अली रज़ा उर्फ़ मंज़र भोपाली उर्दू के नामी शायर हैं. देश भर में कार्यक्रम करते हैं. कई सम्मानों से नवाज़े जा चुके हैं. इन्होंने सोशल मीडिया पर एक शिकायत की है. मंजर को मई महीने के लिए 36,86,660 रुपये का बिजली बिल आया है जो कि बहुत अजीब है. किसी सामान्य घर में इतना बिल कभी नहीं आ सकता है. मामले को लेकर मंजर ने फेसबुक पर लिखा-
मंज़र ने ट्विटर पर भी अपनी शिकायत दर्ज की है और कहा है-

मध्य प्रदेश गज़ब है बात कुछ अजब है में तो ये ही कहूंगा तुम जियो हज़ारों साल की जनता हो जाए कंगाल

कंपनी ने मानी गलती आज तक ने मंजर भोपाली के हवाले से बताया है कि उन्होंने मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत कंपनी से बिल मिलने के बाद संपर्क किया और कंपनी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि तकनीकी गड़बड़ी के चलते ऐसा हुआ होगा, जिसे जल्द दुरुस्त कर लिया जाएगा. आजतक से बात करते हुए मंजर भोपाली ने बताया कि 6 जून की शाम को उन्हें यह बिल मिला जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा. मंजर के मुताबिक, गर्मियों में उनका बिल औसतन 7 या 8 हजार तक ही आता है और मई के महीने में उन्होंने 1,110 यूनिट बिजली इस्तेमाल की है, जिसके लिहाज से उनका बिजली बिल 8 या 9 हजार रुपये आता. लेकिन अबकी 36,86,660 रुपये का बिल थमा दिया गया है. मंजर ने आगे बताया कि वो खुद कोरोना वायरस से पीड़ित रहे हैं और अभी उससे रिकवर हो रहे हैं. ऐसे में वो इतना बड़ा बिल देखकर घबरा गए.