The Lallantop

यूपी में उत्पीड़न का विरोध करने पर महिला का सिर मुंडवाया, बांधकर पीटा

कन्नौज में आपसी विवाद में एक महिला से उसके ही परिजनों ने मारपीट की. फिर उसका सिर मुंडवा दिया. इसकी शिकायत की तो बांधकर पीटा.

Advertisement
post-main-image
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (फोटो - आजतक)

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक महिला का सिर मुंडवाया गया और उसे रस्सी से बांधकर पीटा गया. आरोप है कि महिला के पति और परिवार वालों ने किया ही उसके साथ ये बर्ताव किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महिला के शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में कार्यवाई की है.

Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला कन्नौज जिले के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव का है. घटना 3 सितंबर की है. लेकिन इसका वीडियो अब सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला को पड़ोस में रहने वाला राजा नाथ कई दिनों से बदसलूकी कर रहा था. राजा रिश्ते में महिला का भतीजा है. महिला ने जब इसका विरोध किया, तो पहले उसके परिजनों ने उसकी पिटाई की. फिर उसका सिर मुंडवाकर गंजा कर दिया. जब महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की, तो उसके पति ने परिवार वालों के साथ मिलकर उसे खंभे से बांधकर पीटा. 

घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि पीटते-पीटते महिला बेसुध होकर गिर पड़ी. घटना के वक्त आस पास के बहुत सारे लोग वहां खड़े तमाशबीन बने रहे और कुछ लोग तो वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने महिला को बचाने की कोशिश नहीं की.

Advertisement

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आते ही पुलिस ने महिला की शिकायत पर महिला के पति समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इस पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि 3 सितंबर को हुई घटना का वीडियो 6 सितंबर को सामने आया है. वायरल वीडियो में महिला को बांधकर उसके बाल काटने के बाद उसकी पिटाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में महिला की पिटाई करने वाला कोई और नहीं बल्कि महिला का पति है. मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
 

वीडियो: बादशाह ने हनी सिंह से लड़ाई और माफिया मुंडीर, अंग्रेज़ी बीट-ब्राउन रंग गानों को लिखने वाले विवाद पर दिया जवाब

Advertisement

Advertisement