The Lallantop

भगवा कपड़ा पहनकर मज़ार तोड़ रहे थे, पकड़ाए तो नाम पता चला - 'कामिल' और 'आदिल'

घटनास्थल से पकड़े गए दोनों आरोपी युवकों ने दो मजारों में घुसकर तोड़फोड़ की और वहां चढ़ाए गए कुछ चादरों को भी जला दिया

Advertisement
post-main-image
लखनऊ से एटीएस जल्द पूछताछ के लिए बिजनौर पहुंच सकती है | फोटो : आजतक

उत्तर प्रदेश (UP) के बिजनौर (Bijnor) जिले में 2 मजारों में तोड़फोड़ हुई है. भगवा रंग का साफा पहने दो आरोपी युवकों को मौके से पकड़ा गया है और पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. इन युवकों का नाम कामिल और आदिल बताया जा रहा है. यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने आजतक को बताया कि शुरूआती तौर पर यह एक साजिश नजर आ रही है, इसलिए इसकी जांच यूपी पुलिस की एक विशेष टीम कर रही है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यूपी एटीएस भी जल्द आरोपियों से पूछताछ कर सकती है. 

Advertisement

(लल्लनटाॅप को और करीब से जानें)

2 मजारों में की तोड़फोड़

आज तक के संजीव शर्मा के मुताबिक, बिजनौर के एसपी दिनेश सिंह ने बताया,

Advertisement

“रविवार शाम करीब साढ़े 4 बजे बिजनौर के शेरकोट थाना क्षेत्र से जलाल शाह की मजार पर तोड़फोड़ करने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो जानकारी मिली कि दो भाई मोहम्मद कामिल और मोहम्मद आदिल ने मजार में तोड़फोड़ की है. इस घटना के थोड़ी देर बाद एक सूचना मिली कि जिले के घोसियावाला गांव में भूरे शाह की मजार पर भी तोड़फोड़ की गई है और चादर जलाई गई है. सूचना के बाद वहां पुलिस पहुंची तो गांव वालों की मदद से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.”

कांवड़ यात्रा केे दौरान माहौल खराब करना मकसद था?  

एसपी दिनेश सिंह ने ये भी बताया कि फिलहाल पुलिस की सतर्कता के चलते जिले का माहौल शांत है और शासन से भी उच्च अधिकारियों को बिजनौर के शेरकोट पहुंचने का निर्देश दिया गया है. यूपी पुलिस से जुड़े सूत्रों के अनुसार, पश्चिमी यूपी सहित पूरे प्रदेश में कांवड़ यात्रा जारी है. ऐसे में इस घटना के पीछे आरोपियों का क्या मकसद हो सकता है, इसके लिए लखनऊ से एटीएस जल्द पूछताछ के लिए बिजनौर आ सकती है.

मजार में तोड़फोड़ के बाद क्या बोले आरोपी?

आज तक के संतोष शर्मा के मुताबिक मजार में तोड़फोड़ और चादर जलाए जाने के दौरान कुछ लोगों ने आरोपी युवकों को पकड़ कर उनसे पूछताछ की. दोनों ने कहा कि अभी वे और मजारों में तोड़फोड़ करेंगे. इन दोनों युवकों ने लोगों से कहा कि इन मजारों का क्या फायदा है? उधर, इन दोनों आरोपियों को उनके परिजनों ने मानसिक रोगी बताया है.

Advertisement

वीडियो देखें : ग्राउंड रिपोर्ट- ब्लैक महिलाओं ने बताया दिल्ली में सड़क पर लोग उनके साथ कैसा बर्ताव करते हैं?

Advertisement