The Lallantop

यूपी: डेढ़ महीने में एक ही लड़के को सांप ने 5 बार काटा, बचने को मौसी के घर पहुंचा, वहां भी आ गया

Uttar Pradesh के Fatehpur के एक युवक ने दावा किया है कि उसे सांप के काटने से पहले ही इसका आभास हो जाता है. फिर भी वो उससे बच नहीं पाता है. जानिए पूरी कहानी.

Advertisement
post-main-image
शख्स का दावा है कि उसे सांप ने 5 बार काटा है. (तस्वीर साभार: इंडिया टुडे)

उत्तर प्रदेश (UP) का फतेहपुर (Fatehpur) जिला. यहां के रहने वाले एक शख्स ने दावा किया है कि उसे करीब डेढ़ महीने में 5 बार सांप ने काटा है. और वो हर बार बच गया. शख्स का नाम है- विकास दुबे. डॉक्टर समेत कई लोगों ने इस घटना पर आश्चर्य जताया है. विकास ने इन घटनाओं को लेकर एक और बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि हर बार सांप के काटने से पहले उसे आभास हो जाता है कि उस पर सांप हमला करने वाला है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े नितेश शर्मा की एक रिपोर्ट के अनुसार, विकास दुबे मलवा थाना क्षेत्र के सौरा गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि पिछले डेढ़ महीने में 5 बार सांप ने उन्हें काटा है. आगे कहा कि 2 जून की रात 9 बजे बिस्तर से उतरते हुए उन्हें पहली बार सांप ने काटा. जिसके बाद उनके परिजनों ने जल्द ही युवक को पास के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया. 

इलाज के बाद जब वो घर लौटे तो 8 दिन बाद यानी 10 जून की रात को उन्हें दूसरी बार सांप ने काट लिया. इलाज हुआ और वो फिर ठीक होकर घर वापस आ गए. दो बार हुए इस हादसे की वजह से विकास थोड़ा सहम गए. लेकिन ये मामला यहीं नहीं रुका.

Advertisement
सांप से बचने को मौसी के घर पहुंचे

विकास को 20 दिन भी नहीं बीते थे कि उन्हें दो बार और सांप ने काट लिया. हर बार की तरह इस बार भी इलाज के बाद वो ठीक हो गए. इस घटना से विकास के रिश्तेदारों और डॉक्टर को भी हैरानी हुई. सभी ने उन्हें सलाह दी कि कुछ दिन के लिए वो घर से दूर रहें, ताकि सांप काट ना सके. हैरान-परेशान विकास ने सबकी राय मान ली. और अपनी मौसी के घर राधानगर चले गए. लेकिन मौसी के घर पर भी सांप ने उनका पीछा नहीं छोड़ा. 28 जून को विकास को उनकी मौसी के घर पर सांप ने पांचवी बार काट लिया. अब इस समय विकास अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है. 

(ये स्टोरी हमारी इंटर्न साथी अवंतिका कुमारी ने लिखी है)

वीडियो: सांपों से कालबेलिया लड़कियों के रिश्ते का ये ख़तरनाक सच जान हैरान रह जाएंगे

Advertisement

Advertisement