ऑफिस में बैठते ही ट्विटर खोल लिए. काम न करने के सौ तरीके होते हैं. उनमें 89वां ये है. नंबर दो पर
#UPचाहे_कोंग्रेस_का_साथ ट्रेंड कर रहा था. जाहिर है कांग्रेस वाले करा रहे हैं.

हम बोले बे टाइपो? कांग्रेस को कोंग्रेस लिख दिए. माने हम टाइपो करें तो करें. हम कौन सा साहित्यकार हैं? हमको कौन सा चुनाव लड़ना है. हमारे में कौन सा ब्लू टिक लगा है! ओह सॉरी लगा है. पर ये ब्लू टिक वाले गौरव पांधी भी कांग्रेस को कोंग्रेस लिख रहे हैं.

ऐसे-कैसे जीतोगे. मने हाल ये है डिजिटल टीम वालों का. यार विकीपीडिया खोल लेते. ऑफिशियल वेबसाइट देख लेते
खुदिन की पार्टी की. अच्छा सुने मजे की बात क्या. कि लोग इसी में अपने ट्वीट घुसा दिए. माने कांग्रेस के अगेंस्ट वाली पोस्ट कांग्रेस के सपोर्ट वाले ट्रेंड में. https://twitter.com/ahinsaproperty/status/767961922515992576 हम बता रहे हैं, गूगल हिंदी इनपुट वाले डुबा देंगे कांग्रेस को. इंटर्न रखे हैं का बेई? असल बात ये है कि कांग्रेस में सिर से लेकर पैर तक लापरवाही दिखती है. ऐसा लगता है लापरवाही इनमें अंदर तक घुस चुकी है. इनके नेता भक्क से कुछ भी बोल देते हैं. इनके ऊपर वाले नेता
खुद्दे डिसाइड नहीं कर पाते करना क्या है. मने
कित्ता लिखें इस हाल में यूपी जीतेंगे? कद्दू?