The Lallantop

चुनाव हारते ही यूपी में भिड़ गए BJP के दो नेता, 'वायरल लेटर' का ये बवाल संभाले नहीं संभलेगा!

Lok Sabha Results के बाद Sanjeev Balyan और Sangeet Som के मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं. वेस्टर्न यूपी में BJP के दोनों बड़े नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. इसी बीच पूर्व विधायक संगीत सोम के कथित लेटर हेड पर एक पत्र वायरल हो रहा है. जिसमें संजीव बालियान पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

post-main-image
संगीत सोम और संजीव बालियान के बीच विवाद बढ़ गया है.

लोकसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन के बाद वेस्टर्न यूपी में बीजेपी के दो बड़े चेहरे आमने-सामने आ गए है. पूर्व मंत्री संजीव बालियान और संगीत सोम खुलेआम एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. इन सबके बीच पूर्व विधायक संगीत सोम के कथित लेटर हेड पर एक पत्र वायरल हो रहा है. इसमें संजीव बालियान पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं. हालांकि लल्लनटॉप इस लेटर की पुष्टि नहीं करता है. 

आजतक से जुड़े उस्मान चौधरी की रिपोर्ट के मुताबिक, 

वायरल लेटर में लिखा गया है, संजीव बालियान द्वारा पिछले पांच सालों में अवैध तरीके से विकास कार्यों के नाम पर अत्यधिक भ्रष्टाचार किया गया है. उनके नजदीकी लोगों द्वारा की जा रही गुंडागर्दी के माध्यम से हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की है. इस भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए, क्योंकि इसी कारण पार्टी मुजफ्फरनगर लोकसभा चुनाव हारी है.

इसके अलावा भी इस लेटर में संजीव बालियान पर बहुत से आरोप लगाए गए हैं. संगीत सोम से जब इन आरोपों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,  

किसी ने साजिशन लेटर हेड बना कर जारी किया है. मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है. मैं इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा रहा हूं.

इस लेटर हेड के खिलाफ संगीत सोम के निजी सहायक चंद्रशेखर की ओर से मेरठ के लाल कुर्ती थाना में शिकायत दर्ज कराई है. इसमें कहा गया कि अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी लेटर तैयार कर प्रेस विज्ञप्ति बनाकर बांट दी है. लेटर हेड का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है. इसका संगीत सोम से कोई लेना-देना नहीं है.

ये भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश में भाजपा को 'संविधान बचाओ' के नारे ने हरा दिया? सच जान लीजिए

इससे पहले संजीव बालियान ने संगीत सोम पर चुनाव हरवाने का आरोप लगाया था. जिसके बाद संगीत सोम मीडिया के सामने आए. उन्होंने कहा,  

मैं मीडिया के सामने इसलिए आया क्योंकि मेरा नाम लेकर मुझ पर आरोप लगाया गया है. मैं पार्टी से रिक्वेस्ट करूंगा कि इसकी पूरी जांच हो. उन्हें (संजीव बालियान) को जो भी बात रखनी है पार्टी के फोरम पर रखें.घर की बात को बाहर नहीं ला सकते हैं.

मुजफ्फरनगर से चुनाव हारने के बाद संजीव बालियान ने संगीत सोम से जुड़े सवाल पर बिना नाम लिए हुए कहा था कि इन्होंने खुलकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को चुनाव लड़ाया. ये सरकारी सुविधाएं लिए हुए हैं.पार्टी को इनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

वीडियो: चंद्रशेखर आजाद, संजना जाटव और शांभवी जैसे दलित नेता जीते, 'संविधान इफेक्ट' ने BJP को हराया?