The Lallantop

लखनऊ में सुब्रत रॉय सहारा को पकड़ने आई बिहार पुलिस, खूब ढूंढा, नहीं मिले

लखनऊ के सहारा शहर में हुई छापेमारी, कई दस्तावेज जब्त

post-main-image
सुब्रत रॉय सहारा के खिलाफ कई राज्यों में केस दर्ज हुए हैं | फाइल फोटो: आजतक

सुब्रत रॉय (Subrata Roy). सहारा इंडिया (Sahara India) के प्रमुख. उनपर एक बार फिर गिरफ्तारी की तलवार लटकी है. शुक्रवार, 9 दिसंबर को बिहार की पुलिस सुब्रत रॉय के खिलाफ गैर जमानती वारंट (NBW) लेकर लखनऊ उनके घर पहुंची.

आजतक से जुड़े संतोष शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार पुलिस ने सबसे पहले यूपी की पुलिस से संपर्क किया और गिरफ्तारी में मदद मांगी. इसके बाद दोनों राज्यों की पुलिस गोमती नगर स्थित सहारा शहर के दफ्तर और घर पर पहुंची. पुलिस के मुताबिक बिहार के नालंदा जिले के उपभोक्ता न्यायालय (Consumer court) ने सुब्रत रॉय के खिलाफ NBW नोटिस जारी किया है.

जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों सहारा इंडिया बैंक के एक कस्टमर ने नालंदा कंज्यूमर कोर्ट में सुब्रत रॉय के खिलाफ केस दायर किया था. इसके बाद उन्हें समन भेजा गया, लेकिन सुब्रत रॉय पेशी पर नहीं पहुंचे. जिसके बाद अब कोर्ट ने वारंट जारी किया है.

पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा

लखनऊ कमिश्नर के डीसीपी एसएस कासिम आब्दी ने मीडिया को बताया कि पुलिस को आशंका थी कि सुब्रत राय सहारा अपने लखनऊ स्थित आवास पर छिपे हैं. जिसके बाद उनके घर पर छापेमारी की गई. पूरे सहारा शहर में करीब 1 घंटे तक छापे डाले गए, लेकिन सुब्रत राय का पता नहीं चला. ऐसे में पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा.

पुलिस का कहना है कि छापेमारी के दौरान उन्हें कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट मिले हैं. जिनके आधार पर जांच पड़ताल की जाएगी. साथ ही सुब्रत राय के खिलाफ दबिश की कार्रवाई तेज की जाएगी.

एमपी में भी गैरजमानती वारंट 

आजतक के मुताबिक इससे पहले अप्रैल में सहारा समूह के चेयरमैन सुब्रत रॉय को गिरफ्तार करने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस की टीम लखनऊ पहुंची थी. दतिया जिले की कोतवाली पुलिस सुब्रत रॉय के खिलाफ गैर जमानती वारंट लेकर लखनऊ पहुंची थी. एमपी पुलिस की टीम गोमती नगर पुलिस को लेकर सहारा शहर पहुंची थी.

एमपी पुलिस का कहना था कि दतिया में सुब्रत रॉय के खिलाफ चिटफंड सोसायटी बनाकर पैसा हड़पने के 14 केस दर्ज हैं. आरोप है कि सहारा कंपनी ने लोगों से पैसा जमा करवाए और फिर मैच्योरिटी होने पर पैसा वापस नहीं दिया. दतिया पुलिस के मुताबिक कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के ग्रुप के आठ लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ है. इनमें सुब्रत रॉय, स्वप्नाना रॉय, अनिल कुमार पांडे, डीके श्रीवास्तव, रूमी दत्ता, करुणेश अवस्थी, राना जिया और अब्दुल दबीर शामिल हैं.

वीडियो: लखनऊ में मुस्लिम शख्स की पत्नी का आरोप - रेप का विरोध किया तो गंजा कर दिया