The Lallantop

रिटायर होगा डॉन दाऊद इब्राहिम, जाएगा हज करने

अब दाऊद इब्राहिम में ऊ ताकतै नाय रही, ऊ जवानी नाय रही. 60वें जन्मदिन पर अपने वारिस को सौंपेगा काम.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
डॉन का इंतजार तो इस मुलुक की पुलिस कर ही रही है, पर अब वो बुढ़ा गया है. हालत वो है जो काका कहते थे, कि अब ऊ ताकतय नाय रही, ऊ जवानी नाय रही. रिटायरमेंट मांग रहा है दाऊद इब्राहिम.
1993 बम धमाकों का मास्टरमाइंड दाऊद रिटायर होने का फैसला कर चुका है. ये क्लेम कर रहा है अखबार 'मुंबई मिरर'. अखबार कह रहा है कि दाऊद की सेहत अब ठीक नहीं रहती. तो बहुत जल्द वो अपने वारिस का ऐलान कर सकता है. इस रेस में सबसे आगे जो नाम है, वो है अनीस इब्राहिम का.
Anees ibrahim
अनीस इब्राहिम

रिपोर्ट के मुताबिक, दाऊद का दायां हाथ छोटा शकील अपनी पोजीशन पर काम करता रहेगा. आने वाले शनिवार को दाऊद 60 बरस का हो जाएगा. उसी दिन वह अपने वारिस के नाम का ऐलान कर सकता है. अखबार के मुताबिक, दाऊद नहीं चाहता कि उसकी गिरती सेहत का असर दुनिया में फैले उसके 10 बिलियन डॉलर के कारोबार पर पड़े. जाहिर है इस बिजनेस में ड्रग्स, सट्टेबाजी, हवाला और हथियारों की स्मगलिंग शामिल है.
डी कंपनी वाले इत्ते मूरख तो हैं नहीं कि इस बारे में कोई ऑफिशियल सूचना रिलीज करेंगे. लेकिन अखबार कह रहा है कि दाऊद की बर्थडे पार्टी का वेन्यू किसी को नहीं मालूम. जिन्हें इनवाइट किया गया है, उनसे कहा गया है कि  आप जहां होंगे आपको वहीं से, कुछ मिनट पहले उठा लिया जाएगा.
बताते हैं कि दाऊद अभी पाकिस्तान में है और उसे पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों का प्रोटेक्शन हासिल है. उसके तीन भाई हैं, जो उसके साथ ही रहते हैं- अनीस, हुमायूं और मुस्तकीम. हुमायूं और मुस्तकीम अब गैंग में बहुत एक्टिव नहीं हैं.
खबर ये भी है कि दाऊद अब धार्मिक हो चला है और अपने 60वें जन्मदिन पर मक्का की यात्रा पर जाएगा. 100 चूहे खाकर. दाऊद चला हज करने.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement