उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी विजय उर्फ़ उस्मान चौधरी को पुलिस एनकांउटर में मार दिया गया है. पुलिस ने जानकारी दी कि उस्मान ने ही उमेश पाल को पहली गोली मारी थी. ये ख़बर आई और इस बीच मृतक-आरोपी विजय कुमार के धर्म परिवर्तन की ख़बर आने लगी. टीवी पर सूत्रों का हवाला देकर हेडलाइनें चलने लगीं कि उसने धर्म परिवर्तन किया था. ये भी कहा गया कि माफिया अतीक अहमद ने विजय चौधरी का जबरन धर्म परिवर्तन करवाया था.
अतीक अहमद के बेटों ने विजय चौधरी को बनाया था 'उस्मान', अब धर्म परिवर्तन की जांच होगी
अतीक का खास शूटर विजय चौधरी कैसे 'उस्मान' बना? मरने के बाद पता लगाया जाएगा

इस मामले में उत्तर प्रदेश के लॉ ऐंड ऑर्डर ADG प्रशांत कुमार का कहना है कि शूटर के विजय से उस्मान बनने का मामला पुलिस के संज्ञान में है. एडीजी ने विजय के धर्म परिवर्तन से इनकार नहीं किया है. जांच का विषय बताया है.
विजय चौधरी या उस्मान छर्रा.. बात होनी चाहिए ‘एनकाउंटर न्याय’ की और बात हो रही है आरोपी-मृतक के धर्म की. ख़ैर.
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक़, विजय कुमार चौधरी प्रयागराज के लालापुर इलाक़े का रहने वाला था. कथित तौर पर अतीक़ अहमद का शार्प शूटर था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अतीक़ के बेटों ने ही परिवार के वफ़ादार विजय चौधरी का नाम उस्मान रख दिया था. और, फिर सब लोग उसे उस्मान या उस्मान छर्रा बोलने लगे.
उस्मान के नाम पर अहमदाबाद में एक फ़्लैट होने की भी बात सामने आ रही है. अतीक़ गिरोह के लोगों की मीटिंग इसी फ़्लैट में होती थी.
पुलिस ने बताया है कि प्रयागराज के कौंधियारा इलाक़े में विजय से मुठभेड़ हुई और मुठभेड़ में उसे गोली गई. अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. दोपहर 12 बजे तीन डॉक्टरों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया और पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी की.
इस मामले में उस्मान की पत्नी का भी बयान आया है. मीडिया से बात करते हुए उस्मान की पत्नी ने बताया कि उस्मान घूरपुर में किराए की गाड़ी चलाते थे. ये भी बताया कि उन्हें गुमराह करके उनके पति का एनकाउंटर किया है. योगी सरकार पर आरोप लगाए और कहा कि उनका भी एनकाउंटर कर दिया जाए.
पुलिस की पड़ताल में पता चला कि उमेश पाल हत्याकांड में कुल 7 शूटर्स थे. इनमें से अरबाज़ और विजय उर्फ़ उस्मान को एनकांउटर में मार दिया गया है. बाक़ी के 5 आरोपी अभी भी फ़रार हैं. सभी शूटर्स पर इनामी राशि घोषित हैं, जिसे 50-50 हज़ार से बढ़ाकर 2.50-2.50 लाख रुपये कर दिया गया है.
वीडियो: उमेश पाल पर पहली गोली चलाने वाले उस्मान का UP पुलिस ने किया एनकाउंटर, विजय से उस्मान बना था