The Lallantop

उज्जैन रेप के आरोपी के घर पर बुलडोजर एक्शन, सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप

इल्ज़ाम है कि उज्जैन में 12 साल की बच्ची से रेप का आरोपी कई साल से सरकारी जमीन पर कब्जा कर अपने परिवार के साथ रह रहा था. 4 अक्टूबर को ये कब्ज़ा ढहा दिया गया.

post-main-image
उज्जैन रेप केस के आरोपी का घर बुलडोजर से ढहा दिया गया. (फोटो: आजतक/संदीप कुलश्रेष्ठ)

मध्य प्रदेश के उज्जैन में 12 साल की बच्ची से रेप के मामले में गिरफ्तार ऑटो ड्राइवर भरत सोनी का घर बुधवार, 4 अक्टूबर को बुलडोजर (बैक हो-लोडर) से ढहा दिया गया. आजतक के संदीप कुलश्रेष्ठ की रिपोर्ट के मुताबिक आरोप है कि भरत सोनी ने उज्जैन के नानाखेड़ा क्षेत्र में सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था. यहां वह अपने माता-पिता, भाई-भाभी के साथ कई साल से रह रहा था. 4 अक्टूबर को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में आरोपी के टीन से बने मकान को नगर निगम की टीम ने गिरा दिया.

सितंबर के आखिरी हफ्ते में उज्जैन से एक CCTV फुटेज सामने आया था. इसमें एक बच्ची सड़क पर भटकती दिख रही थी. बच्ची घायल थी, अर्धनग्न हालत में थी. मदद की तलाश में बच्ची 8 किमी तक चलती रही. लेकिन कोई मदद नहीं मिली. आखिर में बच्ची एक आश्रम के दरवाजे पर पहुंची. आश्रम के पुजारी ने उसे अपना अंगवस्त्र ओढ़ाया. खाना खिलाया. इसके बाद बच्ची को अस्पताल ले जाया गया. मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि हुई.

यहां पढ़ें- कैसे पकड़ा गया उज्जैन रेप केस का आरोपी?

पुलिस के पास सूचना पहुंची. पड़ताल शुरू हुई. शुरुआती इलाज के बाद बच्ची ने पुलिस को जीवन खेरी इलाके का नाम बताया. पुलिस ने बच्ची की बताई लोकेशन से लेकर जिस इलाके से CCTV फुटेज सामने आया था, वहां तक के CCTV कैमरों की फुटेज चेक की. जांच करते हुए पुलिस ने 28 सितंबर की सुबह एक ऑटो ड्राइवर भरत सोनी को पकड़ा, जिस पर बच्ची से रेप का आरोप है. आरोपी के ऑटो की पैसेंजर सीट पर खून के धब्बे मिले थे. 

पुलिस के मुताबिक पकड़ने जाने के बाद आरोपी ने भागने की कोशिश की थी, जिस दौरान वो घायल हो गया. पुलिस के दावा किया कि जब आरोपी को गिरफ्तार कर क्राइम सीन पर ले जाया गया, तब उसने मौके पर मौजूद अधिकारियों को धक्का देकर भागने की कोशिश की थी. इस दौरान आरोपी घायल हो गया था और उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. 

यहां पढ़ें- 12 साल की लड़की का रेप हुआ, मदद मांगने पर लोगों ने भगाया, CCTV झकझोर देगा!