The Lallantop

राम मंदिर के उद्घाटन को ‘गोधरा’ से जोड़ा, उद्धव ठाकरे ऐसा बोल देंगे BJP ने सोचा ना होगा!

उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर भी हमला बोला. कहा कि बीजेपी और RSS की अपनी कोई भी उपलब्धियां नहीं हैं.

Advertisement
post-main-image
उद्धव ने कहा कि बीजेपी और RSS उनके पिता बाल ठाकरे की विरासत पर दावा करने की कोशिश कर रहे हैं. (फोटो- आजतक)

उद्धव ठाकरे ने निर्माणाधीन राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर ऐसा बयान दिया है जिस पर हंगामा मच गया है. बयान में उद्धव ठाकरे ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में राम मंदिर के उद्घाटन के लिए मोदी सरकार लाखों लोगों को निमंत्रण दे सकती है. शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (Shiv Sena-UBT) के अध्यक्ष ने आगे कहा कि राम मंदिर के ऐसे उद्घाटन के बाद ‘गोधरा’ जैसी घटना हो सकती है.

Advertisement

मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के अनुसार महाराष्ट्र के जलगांव में एक सभा को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने ये बयान दिया. उन्होंने कहा,

“ऐसी संभावना है कि सरकार अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के लिए बसों और ट्रकों में भारी संख्या में लोगों को आमंत्रित कर सकती है. वहां से वापसी के दौरान यात्री ‘गोधरा’ जैसी घटना को अंजाम दे सकते हैं.”

Advertisement

उद्धव ठाकरे का ये बयान उस वक्त आया है जब लोकसभा चुनाव होने में कुछ महीनों का वक्त ही बचा है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक राम मंदिर का उद्घाटन जनवरी 2024 में होने की संभावना है. ठाकरे ने बीजेपी-RSS की आलोचना करते हुए कहा कि उनके पास ऐसे प्रतीक नहीं हैं, जिन्हें लोग अपना आदर्श मानें. इसीलिए वो सरदार पटेल और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे दिग्गजों को अपना रहे हैं. उद्धव ने आगे कहा कि बीजेपी और RSS उनके पिता बाल ठाकरे की विरासत पर दावा करने की कोशिश कर रहे हैं.

सरकार पर हमला बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी और RSS की अपनी कोई भी उपलब्धियां नहीं हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि सरदार पटेल की प्रतिमा का आकार मायने नहीं रखता, बल्कि उनकी उपलब्धियां मायने रखती हैं. ठाकरे ने कहा कि ये लोग सरदार पटेल की महानता हासिल करने के करीब भी नहीं हैं.

Advertisement
पहले भी सरकार पर हमला कर चुके हैं

उद्धव ठाकरे इससे पहले भी मोदी सरकार पर तंज कस चुके हैं. बीते दिनों गैस सिलेंडर 200 रुपये सस्ता किए जाने को रक्षाबंधन का गिफ्ट कहे जाने पर उद्धव ने कहा था कि बीजेपी को 9 साल तक बहनों की याद नहीं आई थी, अचानक बहनों की याद आ गई और रक्षाबंधन का गिफ्ट दे दिया. सिलेंडर की कीमत में कटौती को लेकर सवाल उठाते हुए उद्धव ने कहा था, ‘क्यों 9 साल रक्षा बंधन हुआ नहीं था क्या? ये पब्लिक है, सब जानती है. कुछ भी करें, अभी उनको बचाने वाला कोई नहीं है.’

(ये भी पढ़ें: ''BJP को बिलकिस बानो से राखी बंधवानी चाहिए'')

वीडियो: 'उद्धव इस्तीफा ना देते तो...', सुप्रीम कोर्ट ने जो कहा, वो महाराष्ट्र हिला देगा!

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement