13 दिसंबर को संसद में घुसपैठ (Parliament security breach) की घटना के बाद मचा हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. विपक्ष का हंगामा जारी है और विपक्षी सांसदों को लोकसभा और राज्यसभा से संस्पेंड करने का सिलसिला भी जारी है. बुधवार 20 दिसंबर की दोपहर इस लिस्ट में दो और सांसदों के नाम जुड़ गए. ये दोनों सांसद लोकसभा से निलंबित किये गए हैं. इसी के साथ 13 दिसंबर से अब तक विपक्ष के 143 सांसद निलंबित किये जा चुके हैं.
लोकसभा से दो और विपक्षी सांसद सस्पेंड, अब तक 143 हो चुके हैं निलंबित
निलंबित सांसदों के नाम सी थॉमस और एएम आरिफ हैं. दोनों सांसद, सदन के वेल में आकर तख्तियां लहरा रहे थे. जिसके बाद स्पीकर ने उन पर निलंबन की कार्रवाई की.

कौन हैं निलंबित सांसद- बुधवार दोपहर जिन दो सांसदों को सस्पेंड किया गया उनके नाम हैं- सी थॉमस (C Thomas) और एस एम आरिफ (AM Ariff). आरिफ, कांग्रेस (Congress) पार्टी के सांसद हैं, जबकि सी थॉमस सीपीएम (CPM) से संबंध रखते हैं. ये दोनों ही सांसद केरल से चुनकर आते हैं.
क्यों हुए संस्पेंड- लोकसभा स्पीकर ने इन दोनों सांसदों को हंगामाा करने और सदन की कार्यवाही में बाधा पहुंचाने की वजह से सस्पेंड किया है. इन निलंबित सांसदों पर सदन के वेल में पोस्टर लहराने और हंगामा मचाने का आरोप है.
ये भी पढ़ें- (लोकसभा के सांसद पहले तो सस्पेंड हुए, अब जो आदेश आया वो और बुरा है!)
क्या बोले संसदीय कार्य मंत्री- इससे पहले मंगलवार को संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने सांसदों के निलंबन परर कहा कि "विपक्षी सांसद सदन में तख्तियां लाकर देश की जनता का अपमान कर रहे हैं. हाल के चुनावों में मिली हार के बाद वो हताश हैं. यदि उनका यही व्यवहार जारी रहा तो वे अगले चुनाव के बाद वापस नहीं आएंगे. ये फैसला हो चुका था कि वे सदन में नहीं आएंगे. ये स्पीकर के सामने तय हुआ था."
वीडियो: India गठबंधन की बैठक के बीच क्या हुआ कि नीतीश कुमार, अखिलेश यादव नाराज़ हो गए