The Lallantop

बारिश के लिए जिन मेंढकों की शादी करवाई थी, अब उनका तलाक हो गया

शादी के बाद इतनी बारिश हुई कि मेंढकों को अलग करना ही ठीक समझा गया.

Advertisement
post-main-image
अच्छी बारिश के लिए शादी करवाई गई थी. फोटो- रॉयटर्स

अच्छी बारिश हो इसके लिए लोग कई सारे टोटके करते हैं. इन टोटकों में से एक है मेंढकों की शादी. बारिश का मौसम आते ही, कई जगहों पर लोग मेंढकों की शादियां करवाने लग जाते हैं. ये माना जाता है कि इंद्र खुश होंगे और बरसेंगे. ढेर सारी खबरें आने लग जाती हैं इस तरह की शादियों की. आपने मेंढकों की शादी के बारे में तो सुना ही होगा, लेकिन हम ये यकीन के साथ कह सकते हैं कि मेंढकों के तलाक के बारे में आपने कतई नहीं सुना होगा. लेकिन सच तो ये है कि शादीशुदा मेंढकों का तलाक हुआ है. क्यों और कहां? बताते हैं.

Advertisement

मध्य प्रदेश में अच्छी बारिश हो इसलिए जुलाई में दो मेंढकों की शादी करवाई गई थी. अब इतनी ज़्यादा बारिश हो चुकी है कि राज्य के कई सारे जिले पानी से डबाडब भर गए हैं. तो लोगों ने सोचा कि इस झमाझम बारिश को रोका जाए. इसलिए इन दोनों मेंढकों का तलाक करवा दिया गया. ये घटना भोपाल की है. दोनों की शादी 19 जुलाई के दिन हुई थी.

11 सितंबर के दिन तक एमपी में सामान्य बारिश से 26 फीसदी ज़्यादा बारिश हो चुकी थी. 8 सितंबर तक तो भोपाल में बारिश का 13 साल पुराना रिकॉर्ड भी टूट गया था. इसलिए लोगों ने मेंढकों का तलाक कराने का फैसला किया. 11 सितंबर की शाम इनका तलाक हो गया. ओम शिव सेना शक्ति मंडल के लोगों ने ये तलाक करवाया. इस मौके पर मंत्रों का जाप भी किया गया.

Advertisement

वीडियो देखें:

Advertisement
Advertisement