The Lallantop

फ्री में नहीं चलेगा X (ट्विटर), लाइक, शेयर, रिप्लाई के लिए भी पैसा देना होगा?

कंपनी ने 'Not A Bot' नाम से टेस्टिंग शुरू की है...ब्लू टिक लो या ना लो पैसा देना होगा!

Advertisement
post-main-image
एलन मस्क की कंपनी X पर अब बेसिक फिचर्स के लिए भी पैसे देने होंगे. फोटो साभार: Reuters

माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X(ट्विटर) पर अब बेसिक फीचर्स के लिए भी पैसे देने होंगे. एलन मस्क की कंपनी X ने पहले ही ब्लू सब्सक्रिप्शन मॉडल लाकर अपने कई फीचर्स के लिए पैसे लेने शुरू कर दिये थे.

Advertisement

अब कंपनी ने 'Not A Bot' नाम से एक टेस्टिंग शुरू की है. जिसके बाद X पर पोस्ट, लाइक, रिप्लाई और शेयर करने के लिए भी पैसे देने होंगे. इसके अलावा दूसरे अकाउंट को Quote करना और वेब वर्जन पर पोस्ट को बुकमार्क करना भी मुफ्त नहीं होगा.

ट्विटर ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि प्लेटफॉर्म पर स्पैम, सूचनाओं में हेरफेर और बॉट को रोकने के लिए इस टेस्टिंग को शुरू किया गया है. Reuters की एक खबर के मुताबिक फिलहाल इसे दो देशों में अब से बनने वाले नए अकाउंट्स के लिए लागू किया गया है. हालांकि पुराने यूजर्स के अकाउंट्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: ट्विटर X पैसे बांट रहा है, लोग फोटो डाल जश्न मना रहे, क्या है असली कहानी?

कंपनी ने स्पष्ट किया है कि नया अकाउंट बनाने पर यूजर्स को सब्सक्रिप्शन प्लान दिखेगा. वैसे यूजर्स जो पैसे नहीं देंगे उनको X सिर्फ पोस्ट-वीडियो देखने और फॉलो करने का ही विकल्प देगा.

Advertisement
स्पैम और Bot से निपटने के लिए बदलाव?

इस नए टेस्टिंग को सबसे पहले New Zealand और Philippines में शुरू किया जा रहा है. Reuters ने लिखा है कि इसकी सलाना कीमत 1 डॉलर रखी गई है. अलग-अलग देशों में एक्सचेंज रेट के हिसाब से इसकी कीमत अलग-अलग होगी. पिछले कई सालों से प्लेटफॉर्म x स्पैम और Bot जैसी समस्याओं का सामना कर रहा है. ऐसे में कंपनी दावा कर रही है कि इस समस्या से निपटने के लिए ही Not A Bot टेस्टिंग शुरू की गई है.

हाल ही में ट्विटर के सब्सक्रिप्शन मॉडल में कई बदलाव किए गए हैं. इन बदलावों के कारण ट्विटर विवादों में भी रहा है. फिलहाल कंपनी अपने यूजर्स से प्रति महिने के हिसाब से पैसे लेती है. इसके बदले ब्लू टिक के साथ कुछ प्रीमियम फिचर्स मिलते हैं. वर्तमान में andriod और iOS यूजर्स के लिए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत 900 रुपये है. वेब यूजर्स के लिए इसकी कीमत 650 रुपये है. यूजर्स अगर सालाना प्लान चुनते हैं तो andriod और iOS यूजर्स को इसके लिए 9,400 और वेब यूजर्स को 6,800 रुपये देने होते हैं. 

वीडियो: सोशल लिस्ट: Kalaastar से हनी सिंह की वापसी पर बादशाह को ट्रोल करते लोग क्या बोले?

Advertisement