चारों तरफ बाढ़ का पानी फैला है. एक नाव है जिस पर माइक लिए बैठी हैं एक मोहतरमा. नाम है मेहरुन्निसा. सोशल मीडिया पर बाढ़ की उनकी रिपोर्टिंग इतनी वायरल है कि लोगों को ‘चांद नवाब’ याद आ गए हैं. वही 'अंदरूनी मुल्कों में ईद' वाले चांद नवाब, जिनके ‘दो सेंटेंस’ बोलने में एक पूरी की पूरी ट्रेन प्लेटफॉर्म से गुजर जाती है. लेकिन मेहरुन्निसा की रिपोर्टिंग अलग है. वह फ्लो में बोलती हैं. चांद नवाब की तरह अटकती नहीं हैं. रीटेक कम लेती हैं.
'दिल यूं-यूं कर रहा', लाहौरी पत्रकार की बाढ़ रिपोर्टिंग से 'चांद नवाब मीम' को खतरा!
सोशल मीडिया को एक और "चांद नवाब मोमेंट" मिल गया है. पाकिस्तान की एक रिपोर्टर मेहरुन्निसा का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाढ़ की रिपोर्टिंग के दौरान वह अपनी लाहौरी एक्सेंट वाली पंजाबी से लोगों का ध्यान खींचती हैं.


दरअसल वीडियो के वायरल होने का जो ‘मटीरियल’ है, वो उनके बोलने के लहजे में हैं. उनके लाहौरी-पंजाबी एक्सेंट में और बाढ़ के भयानक परिदृश्य में उनके ‘मासूम खौफ’ में है, जिसमें उनका दिल 'यूं-यूं' कर रहा है.
जिस चैनल के लिए वह काम करती हैं, उसी के यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर कल यानी गुरुवार 28 अगस्त तक उनका ‘अनएडिटेड’ वीडियो अपलोड था. इसमें वह डरी-सहमी, चिंतित और ऐसे लोगों को फटकारती भी दिख रही हैं, जो बाढ़ जैसे खतरनाक हालात में भी टिक-टॉक वीडियो बना रहे हैं. जिस नाव पर वह बैठी हैं वह डगमगाती है तो वह चीखती भी हैं. ‘यूं-यूं आते' दिल की हालत बताने के लिए शब्द नहीं मिलते तो इशारों से बताती हैं कि उनका दिल डर से क्या हरकतें कर रहा है और ये सब बिना एडिट हुए उनके चैनल पर अपलोड भी हो जाता है.
सोशल मीडिया के लोगों का क्या है? मीम मटीरियल के लिए लोग ‘घात लगाए’ बैठे ही रहते हैं. मेहरुन्निसा का ये वीडियो इस बार मीमबाजों का शिकार हो गया है.
दो वीडियो वायरलमेहरुन्निसा के दो वीडियो वायरल हैं. एक वीडियो में वह नाव पर बैठकर बाढ़ रिपोर्ट कर रही हैं और ‘पानी का गहराव’ बताते वह चीख भी पड़ती हैं. इसके बाद आगे कहती हैं,
हम देख रहे हैं.. वहां पर खड़े होकर… जो पुल है… लोग वीडियो बना रहे हैं… टिक टॉक स्टोरी बना रहे हैं… रावी का ये हाल है.. क्या तुम लोगों को अपनी जान प्यारी नहीं है. तुम लोग घर में टिक के नहीं रह सकते. आप लोगों के लिए हर एक चीज मजाक हो जाती है. अगर किसी पर कोई मुसीबत आई. उसका मजाक बना करके टिकटॉक वीडियो बनाते हैं. रिक्वेस्ट है ऐसा न करें. खुद को सेफ करें. हम लोगों के लिए दुआ करें. जो यहां मौजूद हैं. जो सिक्योरिटी के लोग हैं.
एक और वीडियो है, जिसमें वह फिर बाढ़ में टिकटॉक बनाने वाले को फटकारती दिख रही हैं. वह कहती हैं,
मेरा दिल ‘यूं-यूं’ कर रहा है. एक तो बड़ी मुश्किल से यहां आई हूं. आप हमारे लिए दुआ करें. आपको ये भी बताती चलूं कि इस चीज को लोग मजाक समझ रहे हैं. लोग पिकनिक मना रहे हैं. हम अपना काम कर रहे हैं. आपको सब बता रहे हैं.
रिपोर्टर जो कहती हैं वह गौर करने वाली बात है. मुसीबत के हालात हैं और लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए वीडियो बनाते खतरनाक स्टंट नहीं करने चाहिए, लेकिन जिस ‘मासूम अंदाज’ में मेहरुन्निसा ये बातें कहती हैं, उसने उन्हें ‘वायरल गर्ल’ बना दिया है.
लाहौरी स्टाइल की ये कवरेज छोटे-छोटे क्लिप्स में ‘एक्स’ से लेकर ‘फेसबुक’ और ‘यूट्यूब शॉर्ट्स’ तक हर जगह फैल गई है. मीम कम्युनिटी प्रसन्न है. कह रही है, ‘न्यू मीम इन द हाउस, गाइज.’ एक और यूजर कहते हैं कि ये मीम तो पॉपुलैरिटी के सारे रेकॉर्ड तोड़ देगा.
मजाक अपनी जगह है. लेकिन मेहरुन्निसा की ये रिपोर्टिंग पत्रकारों के जोखिम भरे कामों की ओर लोगों का ध्यान खींचती है. उनका ये कहना भी गौरतलब बात है कि वीडियो और रील्स के लिए अपनी जान जोखिम में न डालें और खतरनाक जगहों को सेल्फी, रील या टिकटॉक स्पॉट बनाने से बचें.
वीडियो: अमेरिका में हुई मास शूटिंग में हमलावर के बंदूक पर क्या लिखा था?