The Lallantop

दीपिका की जित्ती सेल्फी थीं, उत्ती वो XXX के ट्रेलर में भी नहीं हैं

फ़िल्म सीरीज़ की तीसरी किस्त आ रही है. अगले साल. अभी ट्रेलर आया है. पढ़ें ट्रेलर रिव्यू.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop

GUNS, GIRLS, GLOBAL DOMINATION. XANDER CAGE IS BACK.

इन्हीं दो वाक्यों में बसी है XXX की तीसरी किस्त. ट्रिपल एक्स यानी ज़ेन्डर केज की गर्दन के पीछे बना टैटू जो उसकी पहचान है. सीरीज़ की दूसरी और कम पॉपुलर फिल्म में विन डीज़ल की गैर मौजूदगी में आइस क्यूब ने डेरियस स्टोन यानी ट्रिपल एक्स का रोल प्ले किया था. फ़िल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी. विन डीज़ल की वापसी इस सीरीज़ के लिए एक बहुत बड़ा बूस्ट है. साथ ही जिस तरह से फ़ास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज़ बड़ा बिज़नेस करती ही जा रही है, यकीनन इस फिल्म से भी वैसी ही उम्मीदें की जा सकती हैं. ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ़ ज़ेन्डर केज का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है. ट्रेलर की शुरुआत में तीन चीज़ें दिखाई जाती हैं. बंदूकें, लडकियां और पागलपन. आखिरी वाले हिस्से को क्यूं ग्लोबल डॉमिनेशन कहा गया, समझ से परे हैं. खैर, सीरीज़ का एक और जाना-माना कैरेक्टर ट्रेलर की शुरुआत करता है. एजेंट ऑगस्तस यूजीन गिबन्स. यानी सेमुएल एल जैक्सन. एक बेहतरीन ऐक्टर. जो समझाते हैं कि कैसे आज के वक़्त में दुनिया के सुरक्षित होने का भ्रम फैला हुआ है और वो ऐसा बिलकुल भी नहीं मानते हैं. ऐसे में दुनिया को बचाने या खतरों से लड़ने के लिए चाहिए कुछ ऐसे लोग जो कुछ अलग टाइप के सैनिक हों. वो जिनके पास ऐसा टैलेंट हो और ऐसा ऐटीट्यूड हो कि वो बुरे से बुरे खतरों का सामना कर सकें. और यहीं एंट्री होती है विन डीज़ल की. ट्रेलर में उनकी एंट्री भी वैसी होती है जैसी फिल्मों में सलमान खान की दिखाई जाती है. एकदम भौकाली. और यहीं मालूम चलता है कि फ़िल्म के लिए विन डीज़ल का होना कितना ज़रूरी था और प्रायॉरिटी पर असल में क्या है.  ट्रेलर एक टिपिकल ऐक्शन फ़िल्म जैसा ही है. जो रूल्स सेट हैं, ट्रेलर उन्हीं पर चलता है. माहौल बनाओ, हीरो की धांसू एंट्री दिखाओ, स्टंट्स दिखाओ, हीरो को लड़कियों के बीच दिखाओ, फिर से कुछ स्टंट्स, हीरो से एक बेफ़िक्री से भरी लाइन बुलवाओ, और फिर खटाक की आवाज़ करते हुए एक धाकड़ सीन पर ट्रेलर खतम कर दो. ऐसा ही है ट्रिपल एक्स की इस तीसरी किस्त का ट्रेलर.  हॉलीवुड ने पिछले कुछ वक़्त में इंडियन मार्केट को भुनाने के लिए स्पेशल प्रयास करने शुरू कर दिए हैं. जंगल बुक का बड़े लेवल पर देश में प्रचार करना, आइस-एज को हफ़्ते भर पहले ही यहां रिलीज़ करना ये सब दिखाता है. इस फ़िल्म में दीपिका पादुकोण को लाना भी इसी स्ट्रेटेजी का एक हिस्सा लगता था. ट्रेलर में दीपिका को मिली जगह को देख कर इस बात पर और भी यकीन होने लगता है. शुरुआत में जिन तीन बातों को हाईलाईट किया गया उसमें से एक बात थी - लड़कियां. और यहीं शक होने लगता है कि फ़िल्म में लड़कियों को सजावट के लिए रक्खा गया है. ऐसी फिल्में जिनका मकसद ऐक्शन दिखाना मात्र होता है, उनमें हीरो को 'रैंडम' लड़कियों के साथ दिखाया जाना भी फ़िल्मी दुनिया की सालों से चली आ रही रस्म है. उसे इसमें भी कायम रखा गया है. ट्रिपल एक्स में ज़ेन्डर केज के कार, बाइक्स पर या उनके बगैर भी किये गए स्टंट्स उसको पहचान देते हैं. ऐसा ही कुछ इस फिल्म में भी देखने को मिलने वाला है. हर फिल्म का अपना एक स्टंट ज़रूर ही ऐसा होता है जिसके लिए उसे जाना जाता है. जैसे ट्रिपल एक्स की पहली फिल्म में ज़ेन्डर केज एक प्लेन से बर्फीले पहाड़ पर स्कींग करने उतर पड़े थे. वहां उन्होंने दो बम फोड़े और गिरती हुई बर्फ़ से रेस लगाने लगे. फ़िल्मों में देखे जाने वाले स्टंट्स में ये वाकई ऐसा स्टंट था जिसे बताने के लिए अद्भुत शब्द का इस्तेमाल करना ही पड़ेगा. https://www.youtube.com/watch?v=7R-7d39Cqw8 वही स्टंट दोबारा इस ट्रेलर में भी देखने को मिलता है. बस इस बार सेटिंग अलग है. इस बार ज़ेन्डर केज पैरों में स्कीज़ फंसा कर एक जंगल में कूद पड़े हैं. सुनने में अजीब लगता है. शायद इसीलिए इसे फिल्म में रक्खा गया है. क्यूंकि हीरो नॉर्मल काम नहीं करते. वो ऐसे काम करते हैं जो मैंगो मैन के बस की नहीं होती. और जंगल में स्की करना तो किसी भी हालत में मैंगो मैन के बस की नहीं. उसे सिर्फ ट्रिपल एक्स ही कर सकता है. कुल मिलाके फ़िल्म अपने ही कहे के मुताबिक़ तमाम बंदूकों, लड़कियों और ऐक्शन से भरी हुई मिलेगी. विन डीज़ल वापस आ चुके हैं. उनकी अपनी एक फॉलोविंग है. इंडिया में ये फ़िल्म काफी अच्छा करने वाली है. जो कि बहुत ही ज़ाहिर सी बात है. वजह होंगी दीपिका पादुकोण. साथ ही मेरे जैसे वो लोग जो XXX में नॉस्टेल्जिया ढूंढ लेंगे, वो इस फ़िल्म को ज़रूर देखेंगे. https://www.youtube.com/watch?v=RR99kLTWixs

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement