The Lallantop

वो लड़कियां, जो बुर्के के नीचे लिप्स्टिक लगाती हैं

लिप्स्टिक अंडर माई बुर्का. नई फ़िल्म आ रही है.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
लिप्स्टिक अंडर माई बुर्का. नई फ़िल्म आ रही है. फ़िल्म का ट्रेलर आ चुका है. फ़िल्म है उन लड़कियों के बारे में, जिन्हें बुर्के के अंदर ढांप दिया जाता है. वो लड़कियां जो कुछ भी चाहती हैं, उन्हें चाहने तक नहीं दिया जाता. उन्हें दबना पड़ता है. मगर वो निकालती हैं कुछ जुगाड़. उन्हें प्यार करना है तो करती हैं. उन्हें बाहर निकलना है तो निकलती हैं. सेक्स करना होता है तो करती हैं. वो हर वो काम करती हैं जो वो करना चाहती हैं. दुनिया उसे चोरी कहे तो उनके ठेंगे से. और हां, वो लिप्स्टिक भी लगाती हैं. बुर्के के अन्दर. फ़िल्म बनाई है अलंकृता श्रीवास्तव ने. प्रोड्यूस किया है प्रकाश झा ने. अलंकृता ने प्रकाश झा को उनकी फिल्म अपहरण में असिस्ट किया था और राजनीति में वो असोसिएट डायरेक्टर थीं. फ़िल्म बेहद मजबूत दिखाई दे रही है. और ये काफी कुछ नया लेकर आने वाली है. कम से कम ट्रेलर से तो ऐसा ही लगता है. फ़िल्म में कोंकणा सेन शर्मा, रत्ना पाठक, अहाना कुमरा, सोनल झा और सुशांत सिंह हैं. ये रहा उसका ट्रेलर... https://www.youtube.com/watch?v=EpHqeHF8NM0

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement