The Lallantop

दिल्ली: सड़क के डिवाइडर पर सो रहे थे 5 लोग, ट्रक से कुचल कर 3 की मौत, 2 घायल

Delhi Truck Accident: घटना उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके की है, जहां सड़क के डिवाइडर पर 5 लोग सो रहे थे. सुबह करीब साढ़े 4 बजे एक ट्रक ने कथित तौर पर उन्हें कुचल दिया.

post-main-image
दो घायलों का जीटीबी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. (स्क्रीनशॉट: ANI वीडियो)

देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार, 26 अगस्त की सुबह-सुबह सड़क के डिवाइडर पर सो रहे 3 व्यक्तियों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक ट्रक ने डिवाइडर पर सो रहे इन लोगों को कुचल दिया. पुलिस के मुताबिक इस दुर्घटना के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर गाड़ी वहीं छोड़कर भाग गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस ने जानकारी दी कि घटना उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके की है. यहां सुबह करीब साढ़े 4 बजे एक ट्रक ने डिवाइडर पर सो रहे 5 लोगों को कथित तौर पर कुचल दिया. इससे उनमें से 3 व्यक्तियों की मौत हो गई.

न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि सभी पीड़ित बेघर थे. ये लोग शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पास सड़क के डिवाइडर पर सो रहे थे. 26 अगस्त की सुबह-सुबह एक मध्यम आकार की माल ढोने वाली गाड़ी सीलमपुर से आयरन ब्रिज की ओर जा रही थी. अधिकारी के मुताबिक अचानक ये गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई और उस पर सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया.

ये भी पढ़ें- सोसाइटी में साइकिल चला रही बच्ची को कार ने कुचला, मौके पर मौत, CCTV फुटेज आई सामने

घटना के बाद आरोपी ड्राइवर ने गाड़ी वहीं छोड़ दी और मौके से फरार हो गया. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. अधिकारी के मुताबिक आरोपी ट्रक ड्राइवर की पहचान करने और उसे पकड़ने के लिए एक टीम बनाई गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना के पीड़ितों को जग प्रवेश चंद्र हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां 3 व्यक्तियों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया. वहीं 2 घायलों को जीटीबी हॉस्पिटल भेजा गया है. इन 2 घायलों की पहचान 35 साल के मुश्ताक और 36 साल के कमलेश के तौर पर की गई है. दोनों घायलों का इलाज चल रहा है. वहीं तीनों मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- मुंबई हिट एंड रन: 'मिहिर शाह ने महिला को घसीटा फिर बदली सीट, ड्राइवर ने दोबारा कुचला'

वीडियो: ट्रक ड्राइवरों से वसूली करते पकड़े गए पुलिस वाले, कइयों पर FIR, पूरी चौकी सस्पेंड, प्रॉपर्टी की जांच भी होगी