The Lallantop

चोरी करने से ऐन पहले योग करती दिखी महिला, वीडियो लोगों को फिटनेस मंत्रा दे गया

वीडियो में महिला बेकरी की पार्किंग में क्रंचेज, पुश-अप्स,ट्राइसेप्स डिप्‍स के साथ और भी कई एक्सरसाइज़ कर रही है. ऐसा लग रहा है मानो महिला को पहले ही पता है कि वो कुछ खाने की चीज़ चोरी करने जा रही है, वज़न न बढ़े इसलिए पहले ही एक्सरसाइज़ कर रही है.

Advertisement
post-main-image
चोरी की घटना 3 मार्च को हुई है. लेकिन वीडियो 18 मार्च को शेयर किया गया है. (फ़ोटो/सोशल मीडिया)

कोई चोर अगर चोरी करने जाए तो उसके दिमाग में क्या-क्या चलता है? चोरी कब करनी है, कहां करनी है, कैसे करनी है, क्या-क्या चुराना है वगैरा-वगैरा. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो आया है, जिसमें एक महिला बेकरी में चोरी करने गई लेकिन उससे पहले वो बेकरी की पार्किंग में योग करने लग गई. और बाद में चोरी की.

Advertisement

वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर Phillippa's Bakery ने शेयर किया है. इसी बेकरी में चोरी हुई है. वीडियो ऑस्ट्रेलिया का है. चोरी की घटना 3 मार्च को हुई है. लेकिन वीडियो 18 मार्च को शेयर किया गया है. वीडियो में महिला बेकरी की पार्किंग में क्रंचेज, पुश-अप्स, ट्राइसेप्स डिप्‍स के साथ और भी कई एक्सरसाइज़ कर रही है. ऐसा लग रहा है मानो महिला को पहले ही पता है कि वो कुछ खाने की चीज़ चोरी करने जा रही है, वज़न न बढ़े इसलिए पहले ही एक्सरसाइज़ कर रही है.

मजाक खत्म. वीडियो को शेयर करते हुए Phillippa's Bakery ने लिखा,

Advertisement

“हमारी बेकरी में हाल फिलहाल हुई चोरी के बाद हमने हमारी सिक्योरिटी फुटेज़ चेक की. इसे देखकर हम लोग आश्चर्यचकित रह गए. किसी को चोरी से पहले योग करना पसंद है. कुछ चीज़ें चोरी हुई हैं, जिसमें क्वॉसां (croissants) भी था, जो चोर की फ्लेक्सिबल बॉडी देखकर ललचा गई.”

ये भी पढ़ें: ट्रेन यात्री AC कोच के लिए पैसे दें, और चूहा फ्री में मटरगश्ती करे, नाइंसाफी का वीडियो वायरल!

वीडियो में बैकग्राउंड म्यूज़िक "मिशन: इम्पॉसिबल - घोस्ट प्रोटोकॉल" का लगाया गया है. एक यूजर ने इस पर लिखा,

Advertisement

"क्या यह वीडियो क्वॉसां को चुराने से पहले उनकी कैलोरी ख़त्म करने के बारे में है?"

दूसरे यूजर ने लिखा,

"हाहा. शायद ये अपने टिकटॉक के लिए वीडियो बना रही हैं."

तीसरे यूजर ने लिखा,

"यही कारण है कि मैं चोर नहीं हूं, क्योंकि मैं इतना फिट नहीं हूं."

एक अन्य यूजर ने लिखा,

"क्राइम करने से पहले स्ट्रेच करना जरूरी है."

आपको चोरी से पहले चोर का ये अंदाज़ कैसा लगा, हमें कॉमेंट बॉक्स में बताइए. 

वीडियो: दिल्ली में सड़क पर नमाज पढ़ रहे लोगों को लात मारने वाला पुलिसकर्मी सस्पेंड

Advertisement