The Lallantop
Logo

दी लल्लनटॉप शो: कहानी उन रैट माइनर्स की जिन्होंने पहाड़ खोदकर 41 मजदूरों की जान बचाई

उत्तरकाशी में 41 मजदूरों को बचाने वाली रैट माइनर्स की टीम में कोई अपने बच्चों को छोड़कर आया. कोई अपनी बहनों की शादी छोड़कर. इनकी कहानी जानकर भावुक हो जाएंगे.

Advertisement

रैट माइनर्स की टीम ने 28 नवंबर को उत्तरकाशी में 41 लोगों की जान बचाई. इस टीम में कोई अपने बच्चों को छोड़कर आया. कोई अपने बहनों की शादी छोड़कर. तो कोई अपना देश छोड़कर चला आया. लक्ष्य एक था - 41 जानों को बचाना है. आज हम इनकी बात करेंगे. साथ ही सुनेंगे उन 41 मजदूरों की कहानियां -  वो अंदर कैसे जीते थे, कैसे समय काटते थे, जिंदा बचने की उम्मीद बची रहे, उसके लिए क्या करते थे. पीएम मोदी से उनकी बातचीत में क्या हुआ. देखिए शो. 
 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement