The Lallantop

अब भी जिसका रंग न छूटे, नोट वही तो जाली है

सरकार ने बताया, असली नया नोट रंग छोड़ेगा!

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
नोट बंदी से लोग परेशान हो रहे हैं. लंबी-लंबी कतारें एटीएम और बैंकों के बाहर लग रही हैं. कुछ अफवाहें भी उड़ रही हैं. लोग घबरा रहे हैं. सबसे पहले तो हम आप से अपील करना चाहते हैं कि बिल्कुल घबराएं नहीं. क्योंकि सरकार पूरी तरह से परेशानी को दूर करने में लगी है. लेकिन एक बात बिल्कुल सच है. सोशल मीडिया पर बात चली थी कि 2000 का नोट रंग छोड़ रहा है तो कुछ लोगों ने इस बात को अफवाह बताया गया था, लेकिन ये अफवाह नहीं है. क्योंकि प्रेस कांफ्रेंस में आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा है कि जो नोट रंग न छोड़े वो नोट नकली है.

क्यों रंग छोड़ता है नया नोट

यानी अब सफेद पैंट या शर्ट की जेब में 2000 का नोट रखना ठीक नहीं होगा. अगर रखा तो फिर वो लाइन दोहरानी पड़ जाएगी. 'कुछ दाग अच्छे हैं.' क्योंकि 2000 का नोट तो पास है. एक पत्रकार ने जब शक्तिकांत दास से पूछा कि 2 हजार का नोट रंग छोड़ रहा है, ऐसी शिकायतें मिल रही हैं, तो उन्होंने कहा कि 100 के नोट पर भी आप गीले कॉटन को रगड़ोगे तो वो भी थोड़ा-बहुत रंग छोड़ेगा. उसमें इंटैगलियो इंक होती है. जिसका थोड़ा बहुत रंग छूटता है. रंग छोड़ना उसके नेचर में होता है. अगर नोट रंग नहीं छोड़ता है तो समझ लो वो फेक करंसी है.

खुद सुन लो उनकी बात

https://www.youtube.com/watch?v=RI-y8GGcghQ

उंगली पर लगेगी स्याही, बार-बार नहीं निकाल पाएंगे नोट

शक्तिकांत दास ने कहा कि कुछ लोग बार-बार बैंक आ रहे हैं. नोट बदलने के धंधे में लगे हुए हैं. इस वजह से परेशानी बढ़ रही है. हमारी कोशिश नए लोगों को पैसा देने की है. इस पर रोक लगाने के लिए नोट बदलने वालों के हाथ में स्याही लगायी जाएगी, बिलकुल उसी तरह जैसे वोटिंग के दौरान लगती है. इससे वो बार-बार नोट बदलने नहीं आ सकेंगे. जो बैंक से नोट बदलने आएंगे, उस स्याही से उनकी पहचान हो जाएगी. आज से ही बड़े शहरों में ये स्याही लगानी शुरू कर दी जाएगी. जब पूछा गया कि स्याही से कैसे पहचान होगी कि लोग नोट बदल कर आज लेकर गए हैं या कल. तो इसके जवाब में शक्तिकांत दास ने कहा कि ऑपरेटिंग इंस्ट्रक्शन बैंक को दिए जाएंगे. वो कैसे होगा, इस बारे में बैंकों को बता दिया जाएगा.

अफवाहों पर ध्यान न दें

अफवाह थी कि नमक ख़त्म हो रहा है. ये भी खबर फैल रही थी कि सरकारी कर्मचारी हड़ताल पर जा रहे हैं. शक्तिकांत दास ने बताया कि न तो नमक खत्म हो रहा है और न ही सरकारी कर्मचारी हड़ताल पर जा रहे हैं. ये अफवाहें फैलाई गई हैं. इन अफवाहों पर ध्यान न दें.

ये भी कहा

  • मंदिरों और ट्रस्ट पर सरकार की नजर है.
  • बार-बार नोट बदलने वालों पर कार्रवाई होगी.
  • बिना किसी कागज के जन धन खाते में 50 हजार रुपये से कम ही डाल सकते हैं.
  • जन धन खाते में किसी और का पैसा न डालें.
  • जिन जन धन खातों में 50 हजार रुपए से ज्यादा अभी डाले गए हैं, उनकी जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें

नोटबंदी से लौटा बार्टर सिस्टम, 3 किलो गोभी दो, 1 किलो मछली लो

प्याज खरीद कर 2000 के नोट की फोटोकॉपी ही थमा गया

क्या लोग नेपाल में खपा रहे हैं हजारों करोड़ का काला धन और नकली नोट?

कौन सा ATM पैसा उगल रहा है, पता करने का सिंपल तरीका

ये मशीन देखो, 500-1000 के नोट खुल्ले कर रही है!

2000 के नोट पर अब गांधी की जगह आपकी फोटो!

ATM की लाइन में लगने से पहले यहां जान लो, पैसे मिलेंगे या नहीं

सलाम ATM में पैसे भरने वालों को करो, जो कई रातों से सोए नहीं

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement