The Lallantop

कर्मचारियों को 'Tinder Leave' पर भेज रही ये कंपनी, खर्चा भी देगी, अपने ही फायदे के लिए!

ये व्यवस्था वो इसलिए ला रहे हैं, कि कर्मचारियों का मानसिक स्वास्थ्य बेहतर हो और उनकी प्रोडक्टिविटी सुधरे.

Advertisement
post-main-image
टिंडर एक डेटिंग ऐप है. (फ़ोटो - सोशल)

जब सब कुछ मोबाइल से ही आता है, तो डेट भी. विकास के चरण में एक और भसड़ हुई है. नाम है, टिंडर. (आप लोगों को टिंडर बताना तो चांद को चांदी दिखाने जैसा है. आप लोग पहुंचे हुए लोग हैं, तभी यहां पहुंचे हैं.) थाईलैंड में एक कंपनी है, जो अपने कर्मचारियों को 'टिंडर छुट्टी' देने जा रही है. स्टीरियो-टाइप को साधें, तो कहा जाएगा कि जनता में इससे थाईलैंड जाने की उत्सुकता दोगुनी हो गई है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

कंपनी का नाम है, वाइटलाइन ग्रुप. काम है, मार्केटिंग. नए नियम के मुताबिक़, अगर किसी कर्मचारी का मैच आ जाता है, डेट तय हो जाती है, तो वो जुलाई से दिसंबर के बीच किसी भी समय छुट्टी ले सकते हैं. उन्हें डेट पर जाने के लिए पैसे भी दिए जाएंगे. बस हफ़्ते भर पहले बताएं, और जाएं. हालांकि, कितनी छुट्टियां मिलेंगी, ये अभी क्लीयर नहीं है.

मगर आप मंशा देखिए. मंशा के नंबर दीजिए. ये व्यवस्था वो इसलिए ला रहे हैं, कि कर्मचारियों का मानसिक स्वास्थ्य बेहतर हो और उनकी प्रोडक्टिविटी सुधरे. इसी तर्ज़ पर अब कंपनी अपने कर्मचारियों के लिए छह महीने के टिंडर गोल्ड और टिंडर प्लैटिनम सब्सक्रिप्शन की लागत भी वहन करेगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें - कहानी यूट्यूूब की जो महज एक डेटिंग वेबसाइट बनकर आया और फिर दुनिया पर छा गया

और, इस व्यवस्था की शुरूआत भी यहीं से हुई थी. न्यू यॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, वाइटलाइन ग्रुप के एक मनेजर ने अपनी एक जूनियर को ये कहते हुए सुन लिया था कि काम का बोझ इतना है, कि वो डेट पर जाने की मोहलत नहीं पाती. मार्केटिंग एजेंसी के मैनेजर्स ने भी माना कि कई शोध ऐसा कहते हैं कि प्रेम में होने से ख़ुशी बढ़ जाती है, जिससे काम और भी मज़ेदार लगने लगता है. (पढ़ भई मनेजर!)

हालांकि, ये सुविधा केवल उन कर्मचारियों के लिए है, जो प्रोबेशन की मियाद पूरी कर चुके हैं. (फिर मनेजर आते ही आ गया ‘हालांकि’.)

Advertisement

वीडियो: तारीख: Youtube के शुरू होने की कहानी, डेटिंग साइट से वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म कैसे बना? Google को क्यों बेच दी कंपनी?

Advertisement