The Lallantop

आतंकियों ने POK में मंत्री को किया अगवा, पाकिस्तान सरकार के सामने ये मांग रखी!

आतंकियों ने समझौते के बाद मंत्री और पर्यटकों को छोड़ दिया है.

Advertisement
post-main-image
गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र के पाकिस्तानी मंत्री अबैदुल्ला बेग. (फोटो: एएनआई/ट्विटर)

PoK में आतंकवादियों ने एक मंत्री को ही अगवा कर लिया. आतंकियों ने 7 अक्टूबर को गिलगित-बाल्टिस्तान (पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर क्षेत्र) से खैबर पख्तूनख्वा (पाकिस्तान का एक प्रांत) को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क को घेरकर मंत्री और कई पर्यटकों को अगवा कर लिया था. बदले में पाकिस्तान की जेल से अपने साथियों की रिहाई की मांग कर दी. हालांकि समझौते के बाद उन्होंने मंत्री और पर्यटकों को छोड़ दिया है. साथ ही अब रोड भी आवागमन के लिए खुल गई है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पाकिस्तान के अखबार डॉन की खबर के मुताबिक आतंकियों ने शनिवार 8 अक्टूबर को गिलगित-बाल्टिस्तान के मंत्री अबैदुल्ला बेग को छोड़ दिया है और बाबुसार रोड को भी खोल दिया है, जो कि पिछले एक दिन से बंद था.

रिपोर्ट के मुताबिक गिलकित के कुख्यात आतंकी हबीबुर रहमान के साथियों ने बीते शुक्रवार 7 अक्टूबर को शाम चार बजे डायमेर स्थित चिलास के ठाक गांव में प्रमुख सड़क को अवरुद्ध कर दिया था, जिससे बाद दोनों तरफ के पर्यटक रास्ते में ही फंस गए थे.

Advertisement

आतंकियों ने अपने कई साथियों की रिहाई की मांग की. जिसमें नंगा पर्वत क्षेत्र में विदेशियों की निर्मम हत्या करने और डायमेर में अन्य आतंकी घटनाओं को अंजाम देने वाले लोग शामिल हैं. हबीबुर रहमान ने अकेले ही 10 विदेशियों की हत्या की थी.

बहरहाल मंत्री अबैदुल्ला बेग ने एक वीडियो जारी कर पुष्टि की है कि आतंकियों ने उन्होंने छोड़ दिया है. उन्होंने बताया कि जब वह इस्लामाबाद से गिलगित जा रहे थे, तभी आतंकियों ने रोड ब्लॉक करके अगवा कर लिया, ताकि उनके सहयोगियों को जेल से रिहा कर दिया जाए.

आतंकियों ने प्रशासन के सामने ये भी मांग रखी है कि प्रांत में इस्लामिक शासन लागू किया जाए और कोई भी महिला स्पोर्ट्स नहीं होना चाहिए. हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आतंकियों की मांगे मान ली गई हैं या नहीं.

Advertisement

डॉन के मुताबिक समझौते में शामिल फैजुल्लाह नामक एक शख्स ने बताया कि आतंकियों ने बेग और उनके साथ के लोगों को छह घंटे तक अगवा कर रखा था. समझौते के बाद तड़के सुबह तीन बजे उन्हें छोड़ दिया गया.

बता दें कि पुलिस ने साल 2013 में हबिबुर रहमान को उसके दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया था. हालांकि साल 2015 में अपने एक साथ के साथ गिलगित जेल से फरार हो गया था. उसके बाकी साथी इस समय पाकिस्तान के पंजाब की जेल में बंद हैं और मिलिट्री कोर्ट में ट्रायल का इंतजार कर रहे हैं.

पहले तो हबीबुर छुप कर रहता था, लेकिन 7 जुलाई 2021 को उसने डायमेर जिले के एक मैदान में खुली सभा की, जहां उसके भड़काऊ भाषण दिए थे.

दुनियादारी: अमेरिका में भारतीय परिवार के चार लोगों की हत्या में क्या पता चला?

Advertisement