The Lallantop

बिहार की जूलरी शॉप्स में बुर्का-नकाब में आने वालों को नहीं मिलेगी एंट्री

ऑल इंडिया जूलरी एंड गोल्ड फेडरेशन के निर्देश पर पटना के जूलरी शॉप के दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकान के सामने मास्क, हेलमेट, बुर्का और नकाब पहनकर आने वालों के लिए नो एंट्री का नोटिस चिपकाना भी शुरू कर दिया है.

Advertisement
post-main-image
पटना के सर्राफा दुकानदार अपने दुकानों पर बुर्का और हिजाब नहीं पहनकर आने वाले नोटिस चिपकाने लगे हैं. (इंडिया टुडे)
author-image
शशि भूषण कुमार

बिहार में सोना-चांदी की दुकानों पर अब चेहरा ढंक कर जाने वालों को एंट्री नहीं मिलेगी (Hijab Ban On Jewellery Shops). बिहार जूलरी एंड गोल्ड फेडरेशन ने 7 जनवरी को सुरक्षा के लिहाज से ये फैसला लिया है. राज्य की सभी जूलरी शॉप में अब हिजाब, नकाब और बुर्का पहनकर एंट्री नहीं मिलेगी. इसके अलावा मुरेठा, मास्क और हेलमेट लगाकर आने वालों को भी दुकानों में प्रवेश नहीं मिलेगा. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ऑल इंडिया जूलरी एंड गोल्ड फेडरेशन के बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने बताया,

 ये फैसला दुकानों की सुरक्षा के लिहाज से लिया गया है. लोग अपना चेहरा ढंक के आते हैं कि ये दिखाइए वो दिखाइए और फिर डकैती डाल देते हैं. चेहरा ढंके होने की वजह से सीसीटीवी में उनका चेहरा नहीं नजर आता है. प्रशासन को इससे चोरों की पहचान करने में परेशानी आती है. 

Advertisement

बुर्का और हिजाब बैन करने के सवाल पर अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि जिन चीजों से भी चेहरा ढंकता है उस पर बैन लगाया गया है. और दुकान के कर्मचारी खुद से हिजाब नहीं हटाएंगे, बल्कि महिलाओं से हिजाब हटा कर आने के लिए अनुरोध करेंगे.

राष्ट्रीय जनता दल ने फेडरेशन के इस फैसले पर आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि यह संविधान और संवैधानिक व्यवस्था के खिलाफ है. संविधान सबको अपनी पसंद की वेशभूषा पहनने की आजादी देता है. सुरक्षा की आड़ में किसी धर्मविशेष से जुड़े प्रतीकों को निशाना बनाना गलत है.

दूसरी तरफ सत्ताधारी बीजेपी और जदयू की ओर से इस फैसले का बचाव किया गया है. जदयू प्रवक्ता ने बताया कि इस फैसले के पीछे सर्राफा व्यापारियों की किसी धर्म को ठेस पहुंचाने की कोई मंशा नहीं है. इन दिनों सोने और चांदी की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. इसलिए सुरक्षा कारणों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि बुर्का और हिजाब के साथ-साथ हैलमेट और मुरेठा को भी बैन किया है. इस मसले को सांप्रदायिक रंग देना ठीक नहीं है. 

Advertisement

इस बीच ऑल इंडिया जूलरी एंड गोल्ड फेडरेशन के निर्देश पर पटना के जूलरी शॉप के दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकान के सामने मास्क, हेलमेट, बुर्का और नकाब पहनकर आने वालों के लिए नो एंट्री का नोटिस चिपकाना भी शुरू कर दिया है. 

वीडियो: भारत में लोगों की तिजोरियों में GDP से ज़्यादा कीमत का सोना पड़ा है?

Advertisement