बिहार में सोना-चांदी की दुकानों पर अब चेहरा ढंक कर जाने वालों को एंट्री नहीं मिलेगी (Hijab Ban On Jewellery Shops). बिहार जूलरी एंड गोल्ड फेडरेशन ने 7 जनवरी को सुरक्षा के लिहाज से ये फैसला लिया है. राज्य की सभी जूलरी शॉप में अब हिजाब, नकाब और बुर्का पहनकर एंट्री नहीं मिलेगी. इसके अलावा मुरेठा, मास्क और हेलमेट लगाकर आने वालों को भी दुकानों में प्रवेश नहीं मिलेगा.
बिहार की जूलरी शॉप्स में बुर्का-नकाब में आने वालों को नहीं मिलेगी एंट्री
ऑल इंडिया जूलरी एंड गोल्ड फेडरेशन के निर्देश पर पटना के जूलरी शॉप के दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकान के सामने मास्क, हेलमेट, बुर्का और नकाब पहनकर आने वालों के लिए नो एंट्री का नोटिस चिपकाना भी शुरू कर दिया है.


ऑल इंडिया जूलरी एंड गोल्ड फेडरेशन के बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने बताया,
ये फैसला दुकानों की सुरक्षा के लिहाज से लिया गया है. लोग अपना चेहरा ढंक के आते हैं कि ये दिखाइए वो दिखाइए और फिर डकैती डाल देते हैं. चेहरा ढंके होने की वजह से सीसीटीवी में उनका चेहरा नहीं नजर आता है. प्रशासन को इससे चोरों की पहचान करने में परेशानी आती है.
बुर्का और हिजाब बैन करने के सवाल पर अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि जिन चीजों से भी चेहरा ढंकता है उस पर बैन लगाया गया है. और दुकान के कर्मचारी खुद से हिजाब नहीं हटाएंगे, बल्कि महिलाओं से हिजाब हटा कर आने के लिए अनुरोध करेंगे.
राष्ट्रीय जनता दल ने फेडरेशन के इस फैसले पर आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि यह संविधान और संवैधानिक व्यवस्था के खिलाफ है. संविधान सबको अपनी पसंद की वेशभूषा पहनने की आजादी देता है. सुरक्षा की आड़ में किसी धर्मविशेष से जुड़े प्रतीकों को निशाना बनाना गलत है.
दूसरी तरफ सत्ताधारी बीजेपी और जदयू की ओर से इस फैसले का बचाव किया गया है. जदयू प्रवक्ता ने बताया कि इस फैसले के पीछे सर्राफा व्यापारियों की किसी धर्म को ठेस पहुंचाने की कोई मंशा नहीं है. इन दिनों सोने और चांदी की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. इसलिए सुरक्षा कारणों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि बुर्का और हिजाब के साथ-साथ हैलमेट और मुरेठा को भी बैन किया है. इस मसले को सांप्रदायिक रंग देना ठीक नहीं है.
इस बीच ऑल इंडिया जूलरी एंड गोल्ड फेडरेशन के निर्देश पर पटना के जूलरी शॉप के दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकान के सामने मास्क, हेलमेट, बुर्का और नकाब पहनकर आने वालों के लिए नो एंट्री का नोटिस चिपकाना भी शुरू कर दिया है.
वीडियो: भारत में लोगों की तिजोरियों में GDP से ज़्यादा कीमत का सोना पड़ा है?




















.webp?width=120)


