The Lallantop

तेज प्रताप यादव ने वीडियो बनाकर अपना सपना दिखाया, लोग सोशल मीडिया पर भयानक हंसे

वीडियो में तेज प्रताप सो रहे हैं और उनका सपना चल रहा है

Advertisement
post-main-image
तेज प्रताप यादव का वीडियो वायरल (फोटो- ट्विटर)

तेज प्रताप यादव ने ट्विटर पर नया वीडियो डाला है. वीडियो के जरिए वो लोगों को अपना सपना दिखाना चाह रहे हैं (Tej Pratap Yadav Viral Video). पहले शॉट में तेज प्रताप सो रहे हैं. फिल्मों की तरह उनके सपने में महाभारत का सीन दिख रहा है. वहां महाभारत सीरियल के सीन लगाए हैं. फिर श्री कृष्ण दिख रहे हैं. और अचानक तेज प्रताप की नींद खुल जाती है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

22-23 मार्च की दरमियानी रात एक बजे के आसपास तेज प्रताप यादव के ट्विटर पेज से वीडियो पोस्ट हुआ. कैप्शन में लिखा है-

“विश्व रूप दर्शन योग मैं मुकुट से सुशोभित चक्र और गदा से सुसज्जित शस्त्रों के साथ सर्वत्र दीप्तिमान लोक के रूप में आपके रूप को देख रहा हूं. इस चमचमाती अग्नि में आपके तेज को देख पाना कठिन है जो सभी दिशाओं से प्रस्फुटित होने वाले सूर्य के प्रकाश की भांति है.”

Advertisement

कुछ सोशल मीडिया यूर्जस ने उनको जमकर ट्रोल कर दिया. वहीं कुछ लोगों ने उनकी एक्टिंग की तारीफ की है. शायद सार्काज्म में. पहले वीडियो देख लेते हैं. फिर कॉमेंट की तरफ बढ़ेंगे.

रामकृष्ण शुक्ला नाम के यूजर ने कॉमेंट किया -

Advertisement

“सपने का डायरेक्ट प्रसारण हो रहा है,आप सभी अपने घर की छत पर जाएं क्योंकि अब स्वर्ग से देव दुंदुभी बजाते हुए इनके ऊपर पुष्प वर्षा करेंगे. योग निद्रा टूटने के बाद तेजू अपने पापा के पाप की कमाई सरकारी कोष में जमा करेंगे. जय हो.”

ऑस्कर का जिक्र करते हुए नसीम ने लिखा-

“वाव तेजु भय्या लेजेंड. वो कैमरामैन भी जिसने ये रिकॉर्ड किया है. वो ऑस्कर डिजर्व करते हैं.”

एक यूजर ने लिखा-

“इससे ज्यादा कभी नहीं हंसा हूं.”

एक अन्य यूजर ने लिखा- 

“भैय्या ये सब मत कीजिए. प्लीज.” 

गौरव शर्मा नाम के यूजर ने लिखा-

“देश का दुर्भाग्य है कि तुम जैसे लोग इतने बड़े संवैधानिक पद पर हैं.”

नितेश सिंह ने लिखा-

“तुम्हें तो मुंबई में होना चाहिए. झूठ में बिहार वालों का और अपना जीवन खराब कर रहे हो.”

एक ने लिखा-

“श्रीमान वो सपने में आकर कह रहे होंगे कि शिक्षक अभ्यर्थियों को बहाली दो. जो वादा किया था. नहीं तो अगली बार यमराज को भेजूंगा.”

कुछ लोगों ने कॉमेंट में उनसे राजनीति से जुड़े सवाल भी पूछे. जैसे उनकी-तेजस्वी यादव की उम्र में क्या गड़बड़ है. बिहार में महंगाई क्यों बढ़ रही है.  कॉमेंट्स की संख्या काफी ज्यादा है. बाकी बचे हुए पोस्ट पर क्लिक करके पढ़ें. 

वीडियो: लालू यादव के बेटों तेजस्वी और तेज प्रताप के बीच क्या सब कुछ ठीक चल रहा है?

Advertisement